
थोई. कस्बे में स्थित सीएचसी पर महिला चिकित्सक समेत पर्याप्त चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ नहीं होने से लोग परेशान हैं। प्रसव के लिए प्रसूता को मजबूरी में 16 किमी दूर अजीतगढ़ जाना पड़ता है। कई बार तो रास्ते में ही जान के लाले पड़ जाते हंै। लोगों का कहना है कि यदि एक महिला चिकित्सक की नियुक्ति हो तो बहुत राहत मिलेगी। मौसमी बीमारियों के चलते आउटडोर प्रतिदिन 350 के आस-पास रहता है। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी ने सीएमएचओ सीकर तथा ब्लॉक सीएमएचओ खण्डेला को इस संबंध में अवगत करवाया था परन्तु अभी तक हालात जस के तस है।
थोई सीएचसी में कुल 7 डॉक्टर के पद स्वीकृत हैं जिसमें से डॉ. अरुण शर्मा को आदर्श पीएचसी झाड़ली लगा रखा है तथा 1 चिकित्सक का पद खाली है। नर्सिंग स्टाफ को भी थोई सीएचसी से बाहर लगा रखा है जिसमें सीएचसी में मेल नर्स प्रथम के 2 पद स्वीकृत है जिसमें पप्पूराम मोयल को सीएचसी गुहाला लगा रखा है। मेल नर्स द्वितीय के 4 पद स्वीकृत है जिसमें रामसिंह को सीएचसी रींगस तथा विजेन्द्र भास्कर को एमसीएच जनाना सीकर लगा रखा है। आशा सुपरवाईजर समेत कई पद खाली चल रहे हैं जिससे सीएचसी की व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है।
-थोई सीएचसी प्रभारी से प्रतिनियुक्ति पर चल रहे समस्त स्टाफ की जानकार मिली थी जिसको उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दिया गया है। प्रतिनियुक्ति पर चल रहे स्टाफ को मूल स्थान पर लगा दिया जाए तो सीएचसी की व्यवस्था सुचारू रूप से चल सकती है।
ओ.पी. झरवाल, ब्लॉक सीएमएचओ, खंडेला
हत्या के अन्य आरोपित अब तक पकड़ से दूर
जीजा ने की थी ***** की हत्या
कांवट. खंडेला थाना क्षेत्र के सलेदीपुरा मे एक माह पूर्व जीजा द्वारा की गई ***** की हत्या के मामले में अन्य आरोपितों को पुलिस अभी तक नहीं पकड़ पाई है। हालांकि हत्या का मुख्य आरोपी उदयपुरवाटी निवासी सरदारमल गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। कांवट के रेलवे स्टेशन निवासी मृतक हंसराज सैनी के परिजनों ने नीमकाथाना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन सौंपकर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। मृतक के भाई महेश ने मामले की जांच कर रहे अधिकारी को बदलकर अन्य अधिकारी को जांच सौंपने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि एक माह पूर्व सलेदीपुरा की पहाडिय़ों मे कांवट के रेलवे स्टेशन निवासी मृतक हंसराज सैनी की उसके जीजा सरदारमल ने शराब पिलाकर बेरहमी से हत्या कर दी थी।
Published on:
12 May 2018 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
