26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी से पहले लेडी डॉन ‘मैडम मिंज’ के चेहरे पर छाई मायूसी, जानिए क्यों

लेडी डॉन अनुराधा चौधरी उर्फ 'मैडम मिंज' के लिए शुक्रवार का दिन मायूस कर देने वाली ख़बर लेकर आई।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Suman Saurabh

Mar 09, 2024

lady_don_anuradha_chaudhary.jpg

लेडी डॉन अनुराधा चौधरी उर्फ 'मैडम मिंज' के लिए शुक्रवार का दिन मायूस कर देने वाली ख़बर लेकर आई। दरअसल, तिहाड़ जेल में बंद गैगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी (Kala Jathedi) के चाचा का निधन हो गया, जिसके कारण शादी की खुशियां फिकी हो गई। कई ऐसी रस्में हैं जिसे अब नहीं किया जाएगा। जानकारी के अनुसार कम से कम सजावट में शादी की रस्में पूरी की जाएगी।

दरअसल, गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी (Anuradha Chaudhary) की शादी होने वाली है। काला जठेड़ी ने अपनी शादी के लिए अदालत से परोल मांगा था और अदालत ने उसके आवेदन को स्वीकार कर लिया है। उसे शादी के लिए 12 मार्च को दिल्ली में और 13 मार्च को हरियाणा के सोनीपत में गृह प्रवेश के लिए 6 घंटे की कस्टडी परोल दी गई है। इस दौरान शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के नामों के साथ लिस्ट बनाई जाएगी। समारोह में पहचान पत्र दिखाकर ही एंट्री मिलेगी। तिहाड़ से निकलने और दोबारा वापस आने तक पुलिस और स्पेशल फोर्स काला जठेड़ी के साथ तैनात होगी।

शादी को लेकर अनुराधा चौधरी ने कहा कि तैयारियां सामान्य रूप से चल रही हैं। संदीप के चाचा के निधन के बाद हमने समारोह छोटा रखा है। कई रस्में नहीं हो सकेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि दोनों परिवारों के बीच खुशी का माहौल है, हम इस पल को यादगार बनाना चाहते हैं। शादी के बाद नई जिंदगी शुरू करने के सवाल पर अनुराधा ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं, इतना कि मैं आपको बता नहीं सकती।

आपको बता दें कि अनुराधा चौधरी पहले गैंगस्टर आनंदपाल के साथ रिलेशनशिप में थीं। कहा जाता है कि इनकी जोड़ी लोगों के बीच काफी चर्चा में थी। हालांकि, 2017 में आनंदपाल की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई। जिसके बाद अनुराधा चौधरी की नजदीकियां गैंगस्टर काला जठेरी से बढ़ गईं और अब दोनों शादी करने जा रहे हैं। एक और खास बात यह है कि अनुराधा चौधरी की शैक्षिक पृष्ठभूमि बहुत मजबूत है। उन्होंने बीसीए और फिर एमबीए की पढ़ाई की है। कई मौकों पर अनुराधा को फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हुए देखा गया है। कॉलेज के दिनों में अनुराधा की दोस्ती दीपक मिंज नाम के शख्स से हुई और अनुराधा ने पहली शादी भी दीपक से की। हालांकि, 2013 में दीपक अलग हो गए।