
lady petrol police Jhunjhunu Rajasthan
झुंझुनूं.
भारतीय वायुसेना को देश की पहली महिला फाइटर पायलट मोहना सिंह देने वाले झुंझुनूं में बेटियां फिर एक बार नई इबारत लिखने को हैं। अब झुंझुनूं की सुरक्षा बेटियों के हवाले होगी। इसके लिए झुंझुनूं पुलिस ने लेडी पेट्रोलिंग टीम बनाई है। बेटियों की ऐसी टीम बनाने वाला झुंझुनूं राजस्थान का चौथा जिला बन गया है। झुंझुनूं एसपी राजेंद्र प्रसाद गोयल के निर्देश पर झुंझुनूं पुलिस में लेडी पेट्रोलिंग टीम का गठन किया गया है।
टीम की प्रभारी सीओ सिटी ममता सारस्वत को बनाया गया है। टीम मनचलों को सबक सिखाने के अलावा अपराधों की रोकथाम, पर्यटकों की सहायता, सडक़ हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाने, भीड़ को नियंत्रित करने, ट्रैफिक नियंत्रण, धरना, प्रदर्शन, रैली, मैले व त्यौहार के दौरान कानून व्यवस्था बनाने में सहयोग करेगी।
झुंझुनूं सीओ सिटी ममता सारस्वत बताती हैं कि मनचलों की ओर से कॉलेज छात्राओं के साथ छेड़छाड़ व असम्माजनक भाषा का प्रयोग किया जाता है। पुलिस जब तक पहुंचती है। मनचले फरार हो जाते हैं। लगातार होने वाली घटनाओं के कारण महिलाएं खौफ में रहती है। सीएलजी की बैठकों में भी इस बात को कई बार उठाया जा चुका है।
सेक्टर व मोबाइल नम्बर
सेक्टर ए
झुंझुनूं पुलिस लाइन रीको एरिया, किसान कॉलोनी, न्यू कॉलोनी, हवाई पट्टी, रेलवे स्टेशन, पीरू सिंह सर्किल कलक्ट्रेट क्षेत्र में किसी को भी मदद की आवश्यकता होने पर (8764861613) मोबाइल पर कॉल कर सकता है। सूचना पर मदद के लिए टीम पहुंचेगी।
सेक्टर बी
मण्डावा मोड, हाउसिंग बोर्ड, बंसत बिहार, चूरू बाइपास व रामनगर (8764861621)
सेक्टर सी
रोड एक, कलक्ट्रेट सर्किल से बस स्टैण्ड, इंद्रा नगर, माननगर रोड, जेपी स्कूल, मोरारका कॉलेज से गांधी चौक
(8764861663)
सेक्टर डी
पीरू सिंह सर्किल से रोड तीन बाकरा रोड, गुढा मोड, शिव कॉलोनी, विश्वकर्मा कॉलोनी, नेता की ढाणी, गोलाई मोड, सूर्यविहार, अग्रसेन सर्किल, बगड रोड (8764861671)
सेक्टर ई
गांधी चौक से छावनी बाजार, कपड़ा बाजार, मोतीलाल कॉलेज, पीपली चौक, पुराना बस स्टैण्ड, फौज का मोहल्ला, मोदियो की जाव, मित्तल कॉलोनी, मोतीसिंह की ढाणी, राणी सती मंदिर में सहयोग के लिए (8764861711) पर फोन किया जा सकता है।
नीली वर्दी, काली टोपी मे रहेंगी तैनात
सीओ सिटी सारस्वत ने बताया कि टीम में 25 महिला पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है। वायरलैस सेट सहित रिवाल्वर, स्मार्ट फोन, फाइबर डंडा, टार्च, हथकड़ी सहित प्राथमिक उपचार के साधन होंगे। महिला गश्ती दल का कॉल साइन डेल्टा होगा। जो कि क्षेत्र में चेतक व सिग्मा के साथ समन्वय रखेंगी।
प्रतिदिन डायरी लिखेंगी कार्रवाई
उन्होंने बाया कि महिला गश्ती दल चार शिफ्ट में चार-चार घंटे काम करेंगी। दल के सदस्य प्रतिदिन डायरी का संधारण करेंगी। जिसमें उन्हें प्रतिदिन कार्रवाई का विवरण लिखना होगा।
Published on:
11 Oct 2018 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
