11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दुबई में लगा लखदातार बाबा श्याम का दरबार

अब दुबई में भी खाटू नरेश का डंका बजाने लग गया है। जहां लगे लखदातारी बाबा श्याम के दरबार में आयोजित हुई भजन संध्या में वहां के शेख श्याम के सुरीले भजनों पर जमकर झूमे। दांता कस्बे के दुबई प्रवासी सीए सुनिल खेतान ने दुबई में 9 दिसंबर को श्री श्याम रंगरसिया परिवार दुबई की ओर से आयोजित द्वितीय वार्षिक उत्सव एक शाम श्याम के नाम श्याम कीर्तन का आयोजन किया, जिसके मुख्य अतिथि श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटूश्यामजी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान थे।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Dec 11, 2023

दुबई में लगा लखदातार बाबा श्याम का दरबार

दुबई में लगा लखदातार बाबा श्याम का दरबार

सीकर/खाटूश्यामजी. अब दुबई में भी खाटू नरेश का डंका बजाने लग गया है। जहां लगे लखदातारी बाबा श्याम के दरबार में आयोजित हुई भजन संध्या में वहां के शेख श्याम के सुरीले भजनों पर जमकर झूमे। दांता कस्बे के दुबई प्रवासी सीए सुनिल खेतान ने दुबई में 9 दिसंबर को श्री श्याम रंगरसिया परिवार दुबई की ओर से आयोजित द्वितीय वार्षिक उत्सव एक शाम श्याम के नाम श्याम कीर्तन का आयोजन किया, जिसके मुख्य अतिथि श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटूश्यामजी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान थे। भजन संध्या में उमा लहरीं जयपुर, शुभम- रूपम कोलकाता, बालकिशन व धवनि अरोड़ा फरीदाबाद सहित भारत के अनेक प्रसिद्ध गायकों ने एक से बढ़कर एक श्याम भजनों की प्रस्तुति दी। श्याम कीर्तन में राजस्थानी प्रवासी सहित भारतीय सनातन धर्म संस्कृति से जुड़े करीब दो हजार लोग मौजूद रहे। श्याम कीर्तन में दुबई के शेख लोग भी शामिल हुए।

आयोजक परिवार ने अतिथियों व भजन गायक और विशेष शेख मेहमानों का श्याम दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया।