12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रींगस-खाटू पदयात्री मार्ग में शराब की दुकानें

रींगस. बाबा श्याम के वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेले के अलावा हर रोज खाटू नगरी में आस्था का सैलाब उमड़ता है। वहीं रींगस से खाटू के 17 किमी के पदयात्री मार्ग पर स्थित शराब की अनेक वैध और अवैध दुकानें चल रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Feb 16, 2023

रींगस-खाटू पदयात्री मार्ग में शराब की दुकानें

रींगस-खाटू पदयात्री मार्ग में शराब की दुकानें

रींगस. बाबा श्याम के वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेले के अलावा हर रोज खाटू नगरी में आस्था का सैलाब उमड़ता है। वहीं रींगस से खाटू के 17 किमी के पदयात्री मार्ग पर स्थित शराब की अनेक वैध और अवैध दुकानें चल रही हैं। यह शराब की दुकानें मुख्य सड़क के नजदीक स्थित हैं जो लाखों श्याम भक्तों की धार्मिक भावनाओं को भी आहत कर रही हैं। शराब के नशे के चलते आए दिन इस रास्ते पर सड़क हादसे भी होते हैं। श्याम श्रद्धालुओं का कहना है कि इन शराब की दुकानों के आस पास दिनभर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। कई बार तो शराबी रास्ते से गुजरने वाले श्याम भक्तों से असभ्य भाषा बोलते हैं। विरोध करने पर ये शराबी मारपीट पर भी आमदा हो जाते हैं।

फाल्गुन मेले के दौरान भी इन शराब की दुकानों पर धड़ल्ले से शराब बेची जाती है। शराब पीने के बाद कई वाहन चालक इस रास्ते से तेज गति से अपने वाहन को दौड़ा कर लोगों को घायल कर देते हैं। श्याम भक्तों का आरोप है कि इतना कुछ होने के बाद भी प्रशासन और पुलिस मूकदर्शक बनकर बैठे हैं जबकि भक्त अपनी पवित्रता के श्याम अपनी मनौकामना लिए रींगस सहित दूर दराज से पैदल खाटू के दरबार में पहुंचते हैं।

मगर पदयात्रा मार्ग पर शराब की दुकानों से भक्तों को हो रही परेशानी को दूर करने के लिए प्रशासन को कड़े कदम उठाने ही होंगे। जिसके चलते पदयात्री बिना भय के श्याम दरबार में पहुंच सकें।

शराब ठेकों की जानकारी मिली है, आबकारी विभाग व पुलिस प्रशासन से चर्चा करके धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

-बृजेश कुमार, उपखंड अधिकारी, खंडेला