
शराब की दुकानों को आबकारी विभाग ने दी अनुमति, गोदाम से मिलेगी शराब
Excise department gives permission to liquor shops. liquor will be given from warehouse
सीकर. लॉकडाउन (Lockdown) के बीच आबकारी विभाग ने जिले की 308 शराब की दुकानों (liquor shops) के लिए लाइसेंसधारकों से दुकान खोलने के लिए लोकेशन की अनुमति लेना शुरू कर दिया है। आबकारी विभाग ने अभी तक 16 अंग्रेजी व 72 देशी की दुकानों की लोकेशन को अनुमति दी है। जिला आबकारी अधिकारी आदराम दहिया ने बताया कि विभाग लाइसेंसधारकों से दुकान खोलने के लिए जगहों की सूची ले रहा है। दरअसल नई आबकारी नीति के तहत लॉटरी निकालने की अनुशंसा की गई थी। दुकानों की लॉटरी निकालने के बाद 31 मार्च को पुराने लाइसेंस रद्द कर दिए गए। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई। वायरस फैलने की आशंका को देखते हुए शराब की दुकानें भी बंद करा दी गई। तब से ही शराब की दुकानें बंद है। नई दुकानों के खोलने की भी प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी। विभाग ने रुपए जमा कराने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी थी। लॉकडाउन होने के कारण पूरे प्रदेश में एक हजार से अधिक शराब से भरे हुए ट्रक गोदामों के बाहर खड़े हुए है। गोदाम भी पूरी तरह से शराब से भरे हुए है।
चोरी होने की आशंका, गोदाम के बाहर सुरक्षा गार्ड लगाए
लॉकडाउन (Lockdown) होने के कारण काफी संख्या में ट्रक बाहर ही खड़े है। ऐसे में ट्रकों से माल चोरी होने का अंदेशा बना हुआ है। विभाग ने ट्रकों की सुरक्षा को देखते हुए गोदाम के बाहर गार्ड तैनात कर दिए। उन्होंने बताया कि अब शराब की दुकानों की लोकेशन ली जा रही है। इसके बाद लोकेशन की अनुमति मिलने के बाद लाइसेंसधारकों को गोदाम से माल दिया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि दुकान मालिक शराब नहीं बेच सकेगा। उन्होंने बताया कि लाइसेंसधारक बैंक में चालान जमा कर विभाग को अवगत कराएं।
Published on:
15 Apr 2020 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
