21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखेपुरा टोल पर स्थानीय वाहनों को मिल सकेगी छूट, संघर्ष समिति व टोल संचालकों के बीच बनी सहमति

सीकर. राजस्थान के सीकर जिला के पलसाना में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित अखेपुरा टोल बूथ पर आसपास की ग्राम पंचायतों के वाहनों को पूर्व की तरह ही टोल से छूट मिलती रहेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Ashish Joshi

Jan 31, 2021

अखेपुरा टोल पर स्थानीय वाहनों को मिल सकेगी छूट, संघर्ष समिति व टोल संचालकों के बीच बनी सहमति

अखेपुरा टोल पर स्थानीय वाहनों को मिल सकेगी छूट, संघर्ष समिति व टोल संचालकों के बीच बनी सहमति

सीकर. राजस्थान के सीकर जिला के पलसाना में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित अखेपुरा टोल बूथ पर आसपास की ग्राम पंचायतों के वाहनों को पूर्व की तरह ही टोल से छूट मिलती रहेगी। शनिवार देर रात तक चली वार्ता के दौरार टोल संघर्ष समिति और टोल संचालकों के बीच मांगों को लेकर सहमति बन गई। इसके बाद एक फरवरी का प्रस्तावित आंदोलन स्थगित कर दिया गया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों संघर्ष समिति की ओर से टोल बूथ पर प्रदर्शन करने के बाद हुई वार्ता में दोनों पक्षों के बीच हुई वार्ता बेनतीजा रहने के बाद संघर्ष समिति ने एक फरवरी को टोल बूथ पर धरने की चेतावनी दी थी। टोल संचालकों ने शनिवार शाम को संघर्ष समिति के लोगों के साथ वार्ता की, जो देर रात तक चली। वार्ता में पूर्व की तरह आपास के लोगों को टोल में छूट देने की बात पर सहमति बनी। टोल संचालक कंपनी के लखपत सिंह एवं यादराम मोदी ने बताया कि संघर्ष समिति के साथ हुई वर्ता में स्थानीय वाहनों को पूर्व की तरह ही दी जा रही छूट की मांग को मान लिया गया। ऐसे में स्थानीय वाहनों के लिए पूर्व की तरह छूठ जारी रहेगी। फिलहाल स्थानीय वाहनों को कैश लेन से ही गुजारा जाएगा। इसके बाद संघर्ष समिति ने १ फरवरी को प्रस्तावित धरने की घोषणा वापस ले ली है।