
VIDEO: तेज रफ्तार लोक परिवहन बस पलटी, घसिटते हुए पेट्रोल पंप से टकराई, 10 हताहत
सीकर/खंडेला. राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला कस्बे में एक तेज रफ्तार लोक परिवहन बस अनियंत्रित होकर पलट गई। (lok parivahan bus overturned in khandela, sikar) खंडेला-उदयपुरवाटी मार्ग पर कारोई बस स्टैंड के पास हुए हादसे में बस करीब 20 मीटर तक घसिटते हुए पेट्रोल पंप तक पहुंच गई। जहां वह पंप पर बने प्लेटफार्म से टकराकर रूक गई। हादसे में एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। जिनमें से आठ यात्रियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर किया गया। थानाधिकारी घासीराम ने बताया कि मंगलवार को लोक परिवहन बस जयपुर से झुंझुनूं जा रही थी। इसी दौरान वह अनियंत्रित हो गई।
चीख- पुकार मची, टला बड़ा हादसा
लोक परिवहन बस के पलटते ही उसमें मौजूद सवारियों में चीख पुकार मच गई। जिसकी आवाज सुन पेट्रोलपंप कर्मी व अन्य नजदीकी लोग मौके पर पहुंचे। जिन्होंने बस के शीशे तोड़कर बड़ी मशक्कत से सवारियों को बस की खिड़कियों से बाहर निकाला। गनीमत ये रही कि बस पेट्रोल पंप से महज 10 फीट दूरी पर ही रुकी। वहीं, इस दौरान कोई बस की चपेट में नहीं आया। वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।
ये हुए हताहत
थानाधिकारी ने बताया कि हादसे में बस में सवार ढ़ाणी गुमानसिंह की निवासी हरचन्द जाट (56), गुढ़ागोडजी निवासी निर्मला देवी (27), नाहरसिंहपुरा झुन्झुनूं निवासी प्रियंका शर्मा (24), भोड़की निवासी मून्नी कुमारी (37), ढ़ाणी बोराज निवासी गोविन्ददास (20), उदयपुरवाटी निवासी रेखा देवी (35), अमरसिंहपुरा सुरजगढ़ निवासी सुमेरसिंह (50), अमरसिंहपुरा सुरजगढ़ निवासी जितेन्द्र सिंह (30), मौहम्मद हुसेन (80) व मनोजलता सिंह सहित दस लोग घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद मौहम्मद हुसैन व मनोजलता सिंह को को छूट्टी दे दी गई। शेष घायलों को सीकर व जयपुर रैफर किया गया है।
रास्ते पर लगा जाम, पुलिस ने खुलवाया
घटना के दौरान बस व लोगों की भीड़ से रास्ता रुक गया। जिससे मौके पर जाम लग गया। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को हटवाकर रास्ता खुलवाया।
Published on:
22 Dec 2021 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
