20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक में विचित्र लूट: बिना हथियार 20 मिनट रुककर एक पर्ची से 24 लाख रुपए लूट ले गया अकेला बदमाश

सीकर/फतेहपुर. राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे के नजदीकी हरसावा गांव में बैंक लूट की बड़ी और विचित्र घटना सामने आई है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Jul 06, 2023

विचित्र लूट:  बिना हथियार 20 मिनट रुककर एक पर्ची से 24 लाख रुपए लूट ले गया अकेला बदमाश

विचित्र लूट: बिना हथियार 20 मिनट रुककर एक पर्ची से 24 लाख रुपए लूट ले गया अकेला बदमाश

सीकर/फतेहपुर. राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे के नजदीकी हरसावा गांव में बैंक लूट की बड़ी और विचित्र घटना सामने आई है। यहां चेहरे को रुमाल से ढककर आया बदमाश एक लाइन लिखी पर्ची के दम पर बैंक से 24 लाख रुपए लूटकर ले गया। खास बात ये है कि लुटेरे के पास कोई हथियार नहीं होना बताया जा रहा है। बैंक में भी वह पैदल आकर आराम से घुसा। इसके बाद बैंक मैनेजर को पर्ची थमा कर 20 मिनट रुकते हुए बैंक से 24 लाख रुपए लूट ले गया। लौटते वक्त भी उसने कोई जल्दबाजी नहीं की। बैंक का दरवाजा बाहर से बंद कर वह आराम से वहां से निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

लाउड स्पीकर से बुलाया कैशियर
जानकारी के अनुसार नकाबपोश बदमाश बैंक में सुबह 11.30 बजे घुसा। उसके एक हाथ में बैग व दूसरे में पर्ची थी। मैनेजर के केबिन में जाकर उसने पर्ची मैनेजर को थमाकर रुपए देने की मांग की। इस पर मैनेजर ने रुपए कैशियर के पास होने की बात कही तो उसने लाउड स्पीकर पर कैशियर से बात कर उसे अंदर बुलाया। इसके बाद कैशियर सहित दो बैंक कर्मचारी भी अंदर गए और कुछ देर बात रुपए लाकर कैशियर के काउंटर पर रख दिए। इसके बाद बदमाश सारे रुपए लेकर चला गया। जाते वक्त वह मैन गेट को बाहर से बंद कर गया।

बैंक मैनेजर ने कही हथियार की बात
एसपी करण शर्मा के अनुसार बैंक मैनेजर ने आरोपी के पास हथियार होने की बात कही है। जिसके दम पर ही रुपए लूट ले जाने की बात कही है। पर फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी ये भी आ रही है कि आरोपी ने मैनेजर के परिवार को बम से उड़ाने की धमकी भी दी थी।

मौके पर पहुंचा पुलिस जाब्ता
घटना की जानकारी पर एसपी करण शर्मा के अलावा एएसपी रामचंद्र मूंड, डीएसपी राजेश कुमार विद्यार्थी, लक्ष्मणगढ़ डीएसपी सरवन कुमार झारोड, कोतवाली थाना अधिकारी गुर भूपेंद्र, सदर थानाधिकारी कृष्ण कुमार धनकड़ जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे।