22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : वो आधी रात को कच्छा-बनियान पहने आए और महिला के कान से बालियां तक खोल ले गए

www.patrika.com/sikar-news/

2 min read
Google source verification
loot by kachha baniyan gang in sikar rajasthan

loot by kachha baniyan gang in sikar rajasthan

सीकर. पिछले एक सप्ताह से सीकर में सक्रिय कच्चा-बनियान गिरोह ने लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है। पहली वारदात सीकर जिला मुख्यालय पर की है। यहां के नेहरू पार्क के पास के मकान में कच्चा-बनियान गिरोह ने चाकू की नोक पर लूट को अंजाम दिया है।

कच्चा-बनियान गिरोह ने ऐसे की वारदात

-सीकर के नेहरू पार्क के पास आज सुबह चार बजे कच्छा बनियान गैंग के चोर एक मकान से चाकू की नोक पर लाखों के जेवरात और नगदी लूट ले गए।
-वारदात के दौरान घर में मकान मालिक की पत्नी अकेली सो रही थी। जिसकी गर्दन पर चाकू रखकर आरोपी मकान से करीब 80 हजार रुपए नगद के साथ सोने- चांदी के जेवरात लूट ले भागे।
-पुलिस को दी गई रिपोर्ट के मुताबिक नेहरु पार्क के सामने आनंद नगर में बैंक मैनेजर विनोद माथुर का यह मकान था।
-इसमें कच्छा बनियान पहने चार बदमाश सुबह चार बजे रसोई की ग्रिल तोड़कर अंदर घुस गए। यहां सामने के कमरे में ही विनोद की पत्नी ऊषा सो रही थी।

बदमाशों ने मुंह पर बांध रखा था कपड़ा

मुंह पर कपड़ा बांधे चोरों में से एक ने अंदर जाते ही ऊषा का मुंह बंद कर लिया और दूसरे ने हाथ पकड़कर दबोच लिया। इसके बाद चोरों ने उसकी गर्दन पर चाकू रख दिया और बाकी दो चोरों ने अलमारी तोड़कर उसमें रखे चार सोने कीचूडियां, 10 जोड़ी पायजेब, दो सोने की चैन, दो सोने की अंगूठी, और पांच जोड़ी कान की बालियों के साथ पर्स में रखे 80 हजार रुपए लूट लिए।

कमरे में बंद कर हुए फरार

चोरों ने ऊषा की पहली हुई कान की बालियां भी खोल ली। इसके बाद वह उसे कमरे में बंद कर फरार हो गए। इसके बाद ऊषा ने अपने पड़ौसी को आवाज दी। जिन्होंने आकर कमरे का दरवाजा खोल ऊषा को आजाद कराया। घटना की सूचना पर सीकर पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।