
mahadev singh Khandela
सीकर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में सीकर जिले की खंडेला विधानसभा सीट से कांग्रेस ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री Mahadev Singh khandela का टिकट काट दिया है। यहां से कांग्रेस ने युवा चेहरे के तौर पर सुभाष मील को टिकट दी है। मील लंबे समय से युवा कांग्रेस में सक्रिय थे।
खंडेला से कांग्रेस की टिकट घोषित नहीं होने पर महादेव सिंह खंडेला समर्थक मायूस हो गए। कांग्रेस की पहली सूची में नाम नहीं आने के बाद खंडेला को आलाकमान ने दिल्ली बुलाया था।
कांगे्रस ने रविवार को अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की, जिसमें महादेव सिंह खंडेला को टिकट नहीं दी गई। इसके बाद महादेव सिंह के निवास स्थान पर हजारों की संख्या में समर्थक पहुंच गए और बैठक शुरू की।
निर्दलीय चुनाव लडऩे के कयास
समर्थकों के साथ बैठक करने के बाद खंडेला ने निर्दलीय मैदान में उतरने या नहीं उतरने के बारे में स्पष्ट रूप से अभी कुछ ऐलान नहीं किया है, लेकिन ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वे निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं किया गया है। अगर वे मैदान में निर्दलीय उतरते हैं तो इससे खंडेला में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सीकर जिले में नीमकाथाना के बाद खंडेला में भी बगावत होने से कांग्रेस को नुकसान हो सकता है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 को लेकर दोनों ही पार्टियों में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गयी हैं। खासकर से सीकर जिले के खण्डेला विधानसभा क्षेत्र में। खण्डेला से भाजपा ने चिकित्सा राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया पर एक बार फिर से विश्वास जताया है। वहीं दूसरी और कांग्रेस ने बाजिया के सामने सुभाष मील को उतारा है।
खण्डेला से दावेदारी जता रहे कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री महादेव सिंह खण्डेला कांग्रेस की ओर से जारी की गई सूचियों में नाम नहीं आने से खंडेला समर्थकों में मायूसी नजर आ रही है। सूची में नाम शामिल नहीं होने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री महादेव सिंह खण्डेला ने अपने आवास पर समर्थकों की बैठक बुलाई और बैठक में कार्यकर्ताओं की सहमति से आगे की रणनीति तैयार की गई है।
Published on:
18 Nov 2018 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
