
शिश्यू. रानोली में महावीर जयंती के अवसर पर जैन समाज की ओर से शोभायात्रा लिकाली गई। शोभायात्रा में दुपहिया वाहन पर जैन समाज के सैकड़ों युवाओं के साथ-साथ महिला और पुरुषों ने भाग लिया। रानोली के जैन बड़ा मंदिर से शुरू होकर शोभायात्रा सभी मार्गाे से होते हुए सिंधी बाजार पहँुची जहां से वापस बड़ा मंदिर पहँुची जहां पर शोभायात्रा का समापन हुआ। इससे पूर्व जैन समाज के लोगों ने झण्डारोहण किया और बरसात के पानी इक्ठठा करने के लिए बनाए गए टाका का उद्घाटन गुलाब चन्द डाकुड़ा द्वारा किया गया। गुलाब चन्द द्वारा श्मशान भूमि में विकास के लिए 2 लाख देने की घोषण की गई।
यह बात जैन समाज के अध्यक्ष राकेश छाबड़ ने बताई। शोभायात्रा में भगवान महावीर की विभिन्न झांकियां सहीत अहिंसा वादी, अपरिगृह और त्याग से जुड़ी झांकियां और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वच्छता अभियान की झांकियों को शामिल किया। शोभायात्रा में लोगों ने भगवान महावीर के जयकारे लगाए। वाहन रेली का जगह-जगह पुष्प वर्षा से जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान रानोली ग्राम पंचायत सरपंच विनोद यादव द्वारा पंचायत में उत्कृष्ट कार्य करने पर जैन बंधुओं ने सरपंच को सम्मानित किया इस मौके पर रतनलाल कांसलिवाल, प्रकाशचन्द, सुभाषचन्द जैन, श्रीचन्द, राजकुमार, ज्ञानचन्द छाबड़ा, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गजानन्द कुमावत, राजकुमार गाईड, दिनेश शर्मा , विनोद सेठी, राकेश छाबड़ा, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
महावीर जयंती मनाई
फतेहपुर. श्री दिगम्बर जैन समाज के सीकरिया चौराहे स्थित जैन मंदिर में भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याण महोत्सव मनाया गया। महोत्सव के तहत प्रात: शोभयात्रा निकाली गई। मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा बावड़ी गेट, बड़ा मंदिर, बड़ा बाजार, सीकरिया चौराहा होती हुई जैन मंदिर पहुंची। मंदिर में भगवान को पालना झुलाया गया। इस दौरान मंदिर में आकर्षक सजावट की गई। शाम को शांतिधारा, पूजन व आरती की गई। इस दौरान कमल जैन, प्रमोद जैन, सुरेश गोधा, चिंरजीलाल गोधा, नौंरगलाल बडज़ात्या, सुशील पहाडिय़ा, सम्पत, डॉ सरोज जैन, रामावतार जैन, रवि जैन, नेमीचन्द्र, आर्ची गोधा, लक्की बडज़ात्या सहित कई लोग मौजूद थे।
धोद . कस्बे में गुरुवार को महावीर जयंती महोत्स्व दिगम्बर जैन मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भगवन महावीर की शोभायात्रा शाही लवाजमे के साथ निकली गई। शोभायात्रा जैन मंदिर से शुरू होकर मुख्य बाजार, शिव चौक, दुर्गा चौक होते हुए मंदिर पहुंची ।इस मोके पर विजय काला व सुशील पाटनी बड़े बैनर से साथ तीर्थकर महावीर के सिद्धांत जियो और जीने दो का सन्देश दे रहे थे। साथ ही शोभा यात्रा में शामिल महिलाओं ने भगवान महावीर के मंगल गीत गाए और शोभायात्रा में सभी समाज के लोगों ने हिस्सा लेकर एकता का परिचय दिया। इस मौके पर रमेश जैन ने शोभायात्रा के उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया इससे सभी समाज को जियो और जीने दो का सन्देश दिया गया है इस मोके पर धरमचंद बाकलीवाल, श्रीपाल काला, विनोद पहाडिय़ा, महावीर काला, हुकुमचंद काला, चिरंजी लाल सेठी, मोहन लाल सेठी, नरेंद्र काला, कैलाश काला, भागचंद काला, दिलीप सेठी, सुखमाल काला सहित समाज के सैकड़ों लोग शामिल थे।
खाचरियावास. कस्बे के दिगंबर जैन समाज की ओर से महावीर जयंती महोत्सव गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह 6 बजे कस्बे के मुख्य मार्गो से प्रभात फेरी निकाली गई। तत्पश्चात भगवान महावीर के कलशाभिषेक कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। णमोकार महामंत्र के जाप किए गए। शाम 4 बजे झांकियों के साथ भगवान महावीर स्वामी की शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा पिपली चौक जैन मंदिर से शुरू होकर मुख्य बाजार जैन मोहल्ला, बस स्टैंड, होकर पुन: जैन मंदिर पहुंची। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। समाजसेवी संस्थाओं ने जलपान की व्यवस्था भी करवाई।
नन्हे-मुन्ने बच्चों ने हाथों में तख्तियां लिए भगवान महावीर के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया इस मौके पर समाजसेवी चिरंजीलाल गंगवाल, कैलाशचंद, मदनलाल जैन, ज्ञानचंद सेठी, कुंदनमल जैन, प्रदीप कुमार जैन, हेमंत सेठी, राजेश जैन, सुनील अशोक, बंटी जैन, बीजु सेठी, प्रकाशचंद, भंवर जैन, जुगल किशोर, विजय कुमार, संजय जैन, अक्षय कुमार , अनिरुद्ध, कमल कुमार, श्याम, सहित काफी संख्या में जैन समाज के पुरुष व महिलाएं उपस्थित रहे।
खंडेला. गुरुवार को कस्बे में जैन समाज के लोगों द्वारा महावीर जयंती मनायी गई। प्रात: जैन अतिथि भवन से प्रभात फेरी निकाली गई जो बाद में वापस अतिथि भवन पहुंची। इसके पश्चात बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। साथ ही वक्ताओं ने बताया कि आज संपूर्ण विश्व बारूद के ढेर पर बैठा है और मानवता को नष्ट करने पर तुले हैं। ऐसे समय में महावीर भगवान द्वारा प्रनीत अहिंसा दर्शन की आवश्यकता है। भगवान महावीर का अमर संदेश जियो और जीने दो अहिंसा के प्रति हमारी आस्था को और मजबूत करता है। सारा देश अहिंसा धर्म की महिमा से जुड़ा है। इस दौरान जैन समाज अध्यक्ष शांतिलाल जैन, मंत्री सुंदर जैन, खुशहालचंद जैन, नरेंद्र जैन, सुभाष जैन, संजय जैन आदि सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
लक्ष्मणगढ़. समग्र सेेवा सद्विचार सृष्टि संस्थान की ओर से जैनपंथ के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर की जयन्ती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। चौपडिय़ा बालाजी मन्दिर में आयोजित कार्यक्रम मे अध्यक्ष ओमप्रकाश भारती ने कहा कि जीओ और जीने दो का संदेश देने वाले भगवान महावीर के संदेश आज के समय में प्रासंगिक है।
दांतारामगढ़. दांता व रामगढ़ कस्बे में गुरुवार को महावीर जयन्ती पर अनेक धार्मिक आयोजन हुए। दोनों कस्बो में भगवान महावीर की शोभायात्रा निकाली गई। गाजे बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा में अनेक झांकियां सजाई गई। इसके अलावा जैन मंदि व नसियां मे सामूहिक आरती व पूजा अर्चना के साथ की प्रात: प्रभात फेरी भी निकाली गई।
Published on:
30 Mar 2018 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
