
6 आतंकवादियों को मौत के घाट उतारकर शहीद हुआ था सीकर का ये बहादुर फौजी बेटा
सीकर.वतन पर जो फिदा होगा, अमर वो जवान होगा....ये शब्द उन जवानों के लिए समर्पित है जो देश के लिए मर मिटते है। जी हां , देश को सबसे अधिक सैनिक और शहीद देने का गौरव राजस्थान के शेखावाटी को प्राप्त है। यहां घर-घर में सैनिक और गांव-गांव में शहीद प्रतिमाएं इस बात की गवाह हैं। तो आइए आज एक ऐसे ही बहादुर फौजी के बारे में जानते हैं, जिसने मुठभेड़ में 6 आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया।
जिले के गांव कूदन के मेजर सुरेन्द्र बड़सरा को शहीद हुए आज 6 साल हो गए। उनकी बहादुरी के चर्चे गांंव में हर बच्चे-बूढे की जुबां पर हैं । मेजर सुरेन्द्र बड़सरा चार पैरा स्पेशल फोर्स में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सैक्टर में तैनात थे। 3 मई 2012 को आतंककारियों से मुठभेड़ के समय मेजर सुरेन्द्र ने 6 आंतकवादियों को मौत के घाट उतार दिया।इसी दौरान एक गोली उनके पेट में लगी। गोली लगने के बाद करीब डेढ़ माह बाद दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान 21 जून 2012 को दम तोड़ दिया था।23 जून 2012 को तिरंगे में लिपटी उनका पार्थिव शरीर उनके गांव कूदन पहुंचा।
गांव में पसरा मातम
जवान के शहीद होने की खबर सुनते ही उनके गृह ग्राम में शोक की लहर दौड़ गई है। शहादत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
जल्द ही घर आने की कही बात
शहीद बेटे को अंतिम विदाई देने उस समय पूरा शेखावाटी उमड़ गया था। मेजर सुरेन्द्र अपने गांव कूदन के पहले शहीद थे। इस गांव से सैकड़ों जवान सेना में कार्यरत हैं। सुरेन्द्र का मुठभेड़ से पहले अपने छोटे भाई के पास फोन आया था। तब उन्होंने जल्द ही घर आने की बात कही थी।
-सुरेन्द्र की आठवीं तक की शिक्षा कूदन गांव के सरकारी स्कूल में हुई।
-बाद में पिता सूबेदार केसर सिंह के साथ वे अहमद नगर में चले गए।
-अहमद नगर के केन्द्रीय विद्यालय में चयन होने के बाद आगे की पढ़ाई वहीं से की।
-सुरेन्द्र का कमाइंड डिफेंस सर्विस परीक्षा पास करने के बाद वर्ष 2002 में सेना में चयन हुआ था।
-शुरुआत में उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड में भेज दिया गया।
-एनएसजी में सुरेन्द्र एंटी हाइजेकिंग ऑपरेशन में मास्टर थे
- वे यहां ब्लैक केट कमांडो रहे।
गांव के गर्व पुत्र के नाम पर है स्कूल
सरकार द्धारा गांव में इस गर्व पुत्र के नाम पर है सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल बनवाया गया। जिसका नाम शहीद मेजर सुरेन्द्र बढ़ासरा आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय है जहां आज कई बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं
Updated on:
21 Jun 2018 01:39 pm
Published on:
21 Jun 2018 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
