
खेत में इस हाल में मिला युवक का शव, हाथ पर लिखा है ‘उमा’ नाम
सीकर।
सीकर जिले के श्रीमाधोपुर इलाके में पृथ्वीपुरा ग्रेड के पास खेत में पूळों के बीच शुक्रवार को युवक का क्षत-विक्षत शव ( dead Body Found in Farm ) मिला। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पुलिस मौके पर पहुंची। शव की अभी पहचान नहीं हो पाई है। शव को पहचान के लिए राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। पहचान नहीं होने से अभी तक मौत का कारण भी स्पष्ठ नहीं हो पाया है। अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष थी। उसके हाथ पर उमा शर्मा गुदा हुआ है। खेत में पानी के पूळों के बीच पड़े शव को कुत्ते खा रहे थे। इस पर आसपास के लोगों ने खेत में जाकर देखा। बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर थानाधिकारी बृजेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे। बाद में पुलिस उप अधीक्षक रींगस बलराम मीणा ने भी मौका मुआयना किया, लेकिन शव की पहचान नहीं होने के कारण जांच आगे नहीं बढ़ सकी।
लोगों की भीड़, किसी ने नहीं पहचाना
शव मिलने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, लेकिन लोग शव की पहचान नहीं कर पाए। पुलिस ने भी आसपास के गांवों से लोगों को बुलवाकर शव की पहचान करवाने का प्रयास किया, लेकिन देर रात तक सफलता नहीं मिल पाई।
हाथ पर लिखा है उमा शर्मा
मृतक के हाथ पर उमा शर्मा नाम गुदा हुआ है। पुलिस मृतक की पहचान के लिए आस पास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी तक पहचान नहीं हो सकी।
Published on:
04 Jan 2020 06:38 pm

बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
