17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करंट से युवक की मौत, परिजनों ने अस्पताल में जताया आक्रोश

राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना कस्बे के गावड़ी के टिब्बा वाली ढाणी में बुधवार सुबह करीब 8 बजे खेत में काम कर रहे युवक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Aug 19, 2021

करंट से युवक की मौत, परिजनों ने अस्पताल में जताया आक्रोश

करंट से युवक की मौत, परिजनों ने अस्पताल में जताया आक्रोश

सीकर/गणेश्वर. राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना कस्बे के गावड़ी के टिब्बा वाली ढाणी में बुधवार सुबह करीब 8 बजे खेत में काम कर रहे युवक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद खेत मे लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई। परिजन युवक को कपिल अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के शव को कपिल अस्पताल में मोर्चरी में रखवाया गया। परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को लेने से इनकार कर दिया और पीडि़त परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा देने सहित 4 सूत्री मांगों को लेकर अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए। करीब एक घंटे चले प्रदर्शन के बाद उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा, विद्युत निगम अधिकारी मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से समझाइश की तथा सरकारी योजनाओं का फायदा दिलाने का आश्वासन दिया। उसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोग शव लेने के लिए सहमति हुए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार गावड़ी के टिब्बा की ढाणी निवासी मृतक राकेश अपने खेत में काम कर रहा था तभी अचानक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। लोगों ने उसे गंभीर हालत में नीमकाथाना कपिल अस्पताल लेकर आए जहां। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और शव नीमकाथाना कपिल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।


तीन भाईयों में दूसरे नंबर पर था मृतक

जानकारी के अनुसार मृतक राकेश सैनी तीन भाइयों में दूसरे नम्बर का था। मृतक का बड़ा भाई दो महीने पहले ही सरकारी नौकरी लगी है। मृतक परिवार की स्थिति भी काफी कमजोर है। इस दौरान कोतवाली थानाधिकारी राजेश डूडी, सदर थाना अधिकारी कस्तूर वर्मा जाब्ते के साथ मौजूद रहे।

आठ दिन में दूसरा हादसा
ेइस इलाके में आठ दिनों में ये करंट से हुई युवक की मौत की दूसरी घटना है। इससे पहले 11 अगस्त को माल नगर निवासी 28 वर्षीय महेन्द्र कुमार जांगिड़ की गणेश्वर में करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। बुधवार को फिर गांवड़ी में करंट से हादसा होने पर युवक की मौत हो गई।