20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रेन मंगवाकर चौराहे पर पुतले को दी फांसी, कहा- ऐसी हो बलात्कारियों की सजा

देश में बढ़ रही बलात्कार की घटनाओं के विरोध में राजस्थान के सीकर शहर में शनिवार शाम को अनूठा विरोध देखने को मिला।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Oct 04, 2020

क्रेन मंगवाकर चौराहे पर पुतले को दी फांसी,  कहा- ऐसी हो बलात्कारियों की सजा

क्रेन मंगवाकर चौराहे पर पुतले को दी फांसी, कहा- ऐसी हो बलात्कारियों की सजा

सीकर. देश में बढ़ रही बलात्कार की घटनाओं के विरोध में राजस्थान के सीकर शहर में शनिवार शाम को अनूठा विरोध देखने को मिला। यहां बलात्कारियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने शहर के बजरंग कांटे स्थित चौराहे पर एक क्रेन मंगवाई। इसके बाद ऊंचाई पर एक पुतले को फांसी के फंदे पर लटका दिया। फिर नारेबाजी करते हुए इसी तरह हर बलात्कारी को सजा देने की मांग सरकार से की। मांग को लेकर जमकर नारे भी लगाए। यह अनूठा प्रदर्शन गु्रप 3121 की ओर से किया गया। जिसमें काफी संख्या में गु्रप के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रदर्शनकारियों ने कहा ऐसी हो सजा
प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान बलात्कार की घटनाओं पर जमकर आक्रोश जताया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बलात्कारियों की केवल एक ही सजा फांसी की होनी चाहिए। बोले, कि जिस तरह से इस पुतले को चौराहे पर सार्वजनिक रूप से फांसी दी गई है। सरकार को इसी तरह की सजा बलात्कारियों के लिए तय करनी चाहिए। ताकि अपराधियों में खौफ हो। उन्होंने कहा कि देश में जहां भी कहीं पर दुष्कर्म हो। उन आरोपियों को जल्द से जल्द जांच के बाद फांसी की सजा बीच चौराहे पर ही लटका कर ही देनी चाहिए। तभी बलात्कार रूक सकेंगे। ग्रुप के अध्यक्ष मुकुल खीचड़ ने कहा कि देश में रोजाना बलात्कार के मामले बढ़ रहे है। ऐसे में सरकार सख्त कानून बनाएं और बीच चौराहे पर बलात्कारी को फांसी के फंदे पर लटका कर सजा दी जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार चाहे कांग्रेस की हो या फिर भाजपा की हो। बलात्कारियों के लिए सरकार सख्त फैसला लें।

हाथरस घटना को लेकर जताया रोष

लक्ष्मणगढ़. उत्तर प्रदेश की हाथरस की वाल्मीकि समाज की बेटी के साथ हुए बलात्कार के विरोध में राष्ट्रीय मानवाधिकार एंटी करप्शन मिशन के ब्लॉक अध्यक्ष सम्पत बागड़ी के नेतृत्व में बहन मनीषा वाल्मीकि को आज ईदगाह मस्जिद के पास स्थित हाजी अब्दुल मजीद मार्केट परिसर में सभी पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी। इसके साथ युवाओं की ओर से घटना के प्रति रोष भी जताया गया। इस मौके पर संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महंत मोहनदास, महासचिव कुलदीप माहिच, सांवरमल शर्मा, मोसिन खान जाटू, विकास चावला, प्रवक्ता द्वारका प्रसाद खींची व जगदीश प्रसाद दायमा, सांस्कृतिक सचिव रवि खींची, सचिव नीरज व साजिद खिलज़ी, खालिद, रमजान, इमरान, सिकंदर, युनूस आदि उपस्थित थे।