23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रशासन की ओर से शहर में निकाला मार्च

25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान और निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश देने के लिए बुधवार को नीमकाथाना में प्रशासन की ओर से मार्च निकाला गया।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Nov 09, 2023

VIDEO: शांतिपूर्ण मतदान को लेकर  प्रशासन की ओर से शहर में निकाला मार्च

VIDEO: शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रशासन की ओर से शहर में निकाला मार्च

नीमकाथाना. 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान और निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश देने के लिए बुधवार को नीमकाथाना में प्रशासन की ओर से मार्च निकाला गया। मार्च के दौरान सीकर संभागीय आयुक्त डॉ मोहनलाल यादव, आइजी सत्येंद्र सिंह, जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल, एसडीएम राजवीर सिंह यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहें। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से शुरू हुआ मार्च खेतड़ी मोड़, स्टेशन रोड, सुभाष मंडी होते हुए शहर के मुख्य बाजार से होते हुए वापस एसपी कार्यालय पहुंचा। मार्च में पुलिस के अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान मौजूद रहे। इस मौके पर संभागीय आयुक्त मोहनलाल यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोग निर्भीक होकर मतदान करें। इस उद्देश्य से बुधवार को यह फ्लैग मार्च निकाला गया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस दौरान जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने बताया कि विधानसभा चुनावों की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं एवं प्रशासन निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए तैयार है। पुलिस महानिदेशक सीकर रेंज सत्येंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं। उन्होंने आमजन से क्षेत्र में किसी भी प्रकार की होने वाली गड़बड़ी को लेकर तुरंत पुलिस को सूचित करने एवं भय मुक्त होकर शत प्रतिशत मतदान प्रक्रिया में भागीदारी निभाने की अपील की।