20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के 3 साल बाद पत्नी को पता चला कि उसका पति पहले से ही तीन बच्चों का बाप है, जानिए फिर क्या हुआ

Fraud Marriage Case : जिले के रींगस थाने में एक महिला कांस्टेबल ने अपने सास, ससुर, ननद के लडक़े सहित कई लोगों के खिलाफ मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला दर्ज करवाया है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Naveen Parmuwal

Jul 30, 2019

Fraud Marriage Case : जिले के रींगस थाने में एक महिला कांस्टेबल ने अपने सास, ससुर, ननद के लडक़े सहित कई लोगों के खिलाफ मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला दर्ज करवाया है।

शादी के 3 साल बाद पत्नी को पता चला कि उसका पति पहले से ही तीन बच्चों का बाप है, जानिए फिर क्या हुआ

सीकर।

Fraud Marriage Case : जिले के रींगस थाने में एक महिला कांस्टेबल ने अपने सास, ससुर, ननद के लडक़े सहित कई लोगों के खिलाफ मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला दर्ज करवाया है। महिला कांस्टेबल कोटा में कार्यरत है और उसका पति महेश धाबाई भी कोटा में कांस्टेबल के पद पर है। आरोप है कि उसका पति पहले से शादीशुदा होते हुए भी उसने धोखे से शादी रचाई। शादी के बाद महिला को पता चला कि उसके तीन बच्चे है। जिसको लेकर दोनों में पहले से ही विवाद चल रहा है।

crime in Sikar : उसके 4 साल का बेटा भी है। पुलिस में दर्ज मामले के अनुसार उसके देवर के बच्चों की शादी में शामिल होने आई थी। वह ससुराल में कमरे में शादी के लिए तैयार होने गई थी। इसी दौरान उसका ससुर शंकरलाल, ननद का लडक़ा जितेश, सास, देवरानी सहित कई लोग उसके साथ आने को लेकर झगडऩे लगे। फिर ससुर और ननद के लडक़ों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसे घसीटते हुए घर से बाहर कर दिया। घटना के बाद उसने रींगस थाने में मामला दर्ज करवाया है।

Read More :

Watch : गांव में मनचलों को पकड़कर मुर्गा बनाया, लात-घूसों से जमकर की मारपीट, वीडियो वायरल


2008 में हुई थी शादी
सीकर जिले के शिश्यूं रानोली की रहने वाली महिला 2007 में कोटा पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुई थी। एक साल बाद उसकी पहचान महेश से हुई, जो 1998 में कोटा पुलिस में भर्ती हुआ था। 2008 में ही दोनों ने शादी रचा ली। दोनों एक साथ एक ही मकान में रहते। लेकिन, 2011 में महेश बिना बताए गांव में आ गया। काफी फोन करने पर भी वह फोन नहीं उठाता। तब वह भी गांव आ गई तो उसको महेश के पहले से शादीशुदा होने की बात पता चली। उसके तीन बच्चे है। महिला धोखाधड़ी से शादी करने का मुकदम दर्ज करवाने थाने जाने लगी तो पति ने विश्वास में लेकर साथ रहने की बात कही। लेकिन, बाद में दोनों के बीच विवाद होने लगा। जिस पर महिला ने 2018 में पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था।