20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: विवाहिता ने फंदे पर झूलकर की आत्महत्या

सीकर/नीमकाथाना. समीपवर्ती गांव टोडा में एक विवाहिता ने फ ंदे पर झूल आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार साक्षी देवी पत्नी धर्मपाल वर्मा ने पंखे के पाइप पर फं दा बनाकर आत्महत्या कर ली।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Mar 18, 2023

VIDEO: विवाहिता ने फंदे पर झूलकर की आत्महत्या

VIDEO: विवाहिता ने फंदे पर झूलकर की आत्महत्या

सीकर/नीमकाथाना. समीपवर्ती गांव टोडा में एक विवाहिता ने फ ंदे पर झूल आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार साक्षी देवी पत्नी धर्मपाल वर्मा ने पंखे के पाइप पर फं दा बनाकर आत्महत्या कर ली। पड़ौसी व परिजनों की सूचना पर सदर थानाधिकारी विक्रम सिंह व पुलिस चौकी प्रभारी मोहन लाल स्वामी मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को फंदे से उतार पोस्टमार्टम के लिए नीमकाथाना लेकर गए। जहां पर चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। मृतका के पीहर पक्ष के लोगों ने पुलिस को हत्या का मुकदमा दर्ज करने की रिपोर्ट दी है। मृतका सुबह अपनी बेटी को विद्यालय छोड़कर आयी थी। इसके बाद वह कमरे को बंद कर फ ंदा लगा आत्महत्या कर ली।
खाना बनाकर की आत्महत्या
मृतका साक्षी देवी ने आत्महत्या करने से पहले खाना बनाई थी। जिस कमरे में आत्महत्या की उसके बाहर ही उसने गैस चूल्हे पर सब्जी व खाना बनाकर रखी थी। इसके बाद कमरे में चली गई और पंखा लगा पाइप पर फ ंदा लगा आत्महत्या कर ली।

मृतका के है तीन बच्चें
मृतका साक्षी के तीन बच्चे है। सबसे ब?ी लगभग चार साल की बेटीए तीन व लगभग एक का बेटा है। अपने सबसे छोटे बेटे को खाना खिलाकर ब?े बेटे के साथ बाहर भेज दी। आसपास के लोगों के मुंह पर एक ही बात थी कि मृतका को अपने दूध पीते बेटे के बारे में तो सोचना चाहिए था। उसने मरने से पहले अपनी बेटी व बेटों के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोची। मृतका का पति धर्मपाल वर्मा मुम्बई में मजदूरी करता है।