23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, पति पर हत्या का आरोप

सीकर/खंडेला. राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला कस्बे के निमेड़ा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Jan 10, 2023

विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, पति पर हत्या का आरोप

विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, पति पर हत्या का आरोप

सीकर/खंडेला. राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला कस्बे के निमेड़ा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव कमरे में फंदे पर झूलता मिला। घटना के बाद पीहर पक्ष ने उसके पति पर ही हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया। जानकारी के अनुसार मृतका निमेड़ा निवासी पूजा है। सोमवार को उसके फंदे से झूलते शव की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसने आसपुरा निवासी पीहर पक्ष के आने के बाद मृतका का शव फंदे से उतारकर खंडेला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां मृतका के भाई ने उसके पति सायरमल वर्मा पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया। सूचना पर पीहर पक्ष के अन्य लोग पहुंचकर भी मृतका के पति को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा मौके पर पहुंचे। जिन्होंने मौका मुआयना कर पीहर पक्ष को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। फिर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा।

पति व महिला पर आरोप
भाई मनीष ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी सायरमल आए दिन उसकी बहन को जान से मारने की धमकी देता था। उसके पास आने वाली माया नाम की एक महिला भी उससे झगड़ा करती थी। सोमवार को सायरमल ने ही दोपहर करीब 12 बजे फोन कर बहन की हत्या की जानकारी दी थी। जो संदिग्ध थी। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।