1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करवा चौथ से बाजार गुलजार, मारवाड़ी व बनारसी साडियोंं की बढ़ी डिमांड

सीकर. करवा चौथ के नजदीक आते ही बाजार गुलजार है। सुहागिनों के त्योहार करवा चौथ से पहले साडिय़ों को लेकर महिलाओं की पसंद में कुछ बदलाव भी आया है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Nov 01, 2020

करवा चौथ से बाजार गुलजार, मारवाड़ी व बनारसी साडियोंं की बढ़ी डिमांड

करवा चौथ से बाजार गुलजार, मारवाड़ी व बनारसी साडियोंं की बढ़ी डिमांड

सीकर. करवा चौथ के नजदीक आते ही बाजार गुलजार है। सुहागिनों के त्योहार करवा चौथ से पहले साडिय़ों को लेकर महिलाओं की पसंद में कुछ बदलाव भी आया है। इस बार बनारसी व मारवाड़ी साडिय़ों की खूब मांग हो रही है। कोरोना काल में लोकल टू वोकल का साड़ी कारोबार पर देखने को मिल रहा है। पहले तीज-त्योहारों पर महिलाएं ब्रांडेड कंपनियों की साडिय़ां ज्यादा पसंद करती थीं लेकिन इस बार उनकी बनारसी साडिय़ां खूब लुभा रही है। साड़ी कारोबारी विष्णु व सौरभ ने बताया कि त्योहार पर लाल रंग पर गोल्डेन पैटर्न साड़ी की खूब मांग है। मांग के आधार पर कह सकते हैं कि गोल्डेन वर्क इस समय खूब ट्रेंड में है।


गोल्डेन पैटर्न की साडिय़ों की है खूब मांग
साड़ी कारोबारियों ने बताया कि त्योहार पर लाल रंग पर गोल्डेन पैटर्न साड़ी की खूब मांग है। कम बजट में पावरलूम की साडिय़ां भी खूब बिक रही हैं। जो 15 सौ लेकर सात हजार तक की हैं। इसके अलावा सिफान साड़ी मौसम के मिजाज के कारण बिक रही है। वहीं सिल्क के साडिय़ां भी काफी पसंद की जा रही है।


विंटर क्रीम के साथ ही ब्रांडेड फेसियल की मांग बढ़ी

बाजार में इन दिनों कास्मेटिक की दुकानों पर खूब भीड़ उमड़ रही है। बदलते मौसम के कारण सूखी त्वाचा के लिए विंटर क्रीम की खूब मांग हो रही है। इसके साथ ही ब्रांडेड फेसियल, मसाज, नेलपेंट, लिपिस्टिक की भी महिलाएं खूब खरीदारी कर रही हैं।


खूब भा रहा राजस्थानी पैर्टन
राजस्थानी पैटर्न की मारवाड़ी साड़ी की इस बार डिमांड अधिक है। महिलाओं ने सबसे ज्यादा इन्ही साडिय़ों की खरीदारी की है, इसके अलावा इस बार लंहगों की खरीददारी को लेकर भी महिलाओं में उत्साह है।


ब्यूटी पार्लरों पर शुरू हुई बुकिंग

करवा चौथ पर पति की दीर्घायु के लिए महिलाएं सोलह श्रृंगार कर भगवान की पूजा अर्चना करती हैं। ब्यूटी पार्लर संचालिकाओं ने बताया कि विभिन्न डिजाइनों के लिए मेहंदी रचाने के अलग-अलग रेट हैं। कलरफुल मेहंदी, स्पार्कल या ग्लिटरी मेंहदी महिलाओं की पहली पसंद बनी है।