सीकर/नीमकाथाना. तीन दिन पहले फल व्यापारी मोहनलाल सैनी के साथ हुई मारपीट व लूट मामले में व्यापारियों में आक्रोश है। गुरुवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश नेहरा के नेतृत्व में व्यापारियों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी बृजेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। वही व्यापारियों ने क्षेत्र में बढ़ती हुई आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने कि मांग की। विनोद भूदोली ने बताया कि दिन प्रतिदिन बढ़ती अपराधिक घटनाओं से आम जन में डर का माहौल बना हुआ है। ज्ञापन देने वालों में कैलाश लांबा, संदीप चंदेलिया, सोनू शर्मा, पूरण गणेश्वर, सोनू सैनी, विनोद सैनी, जयराम सैनी, राकेश सैनी, अरविंद शर्मा, हेमराज सोनू, विजेंद्र यादव, जगदीश प्रसाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।