शेखावाटी में पश्चिमी विक्षोभ के असर से गर्मी बढ़ गई है। सीकर में सुबह से तेज गर्मी के कारण जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। सड़कों पर लोग कम नजर आ रहे हैं। सीकर में तापमान फिर 40 डिग्री के पास पहुंच गया है। तेज धूप से बचने की कवायद में लोग मुंह पर कपड़ा ढक कर वाहन चला रहे हैं। मौसम विभाग ने भी अगले चौबीस घंटे के लिए यलो अलर्ट जारी कर आंधी-अंधड़, बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई है। भरतपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर और कोटा संभाग में कुछ भागों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलेगी। हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।