सीकर

मौसम विभाग का अलर्ट, राजस्थान में यहां बारिश दर्ज, 5 दिन बादलवाही

Rain Alert : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली है, जिसके चलते कुछ जिलों में बीते 24 घंटों के दौरान बारिश दर्ज हुई है। उधर, 4 मार्च को शेखावाटी सहित अन्य स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी और बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिन तक प्रदेश के कई हिस्सों में बादलवाही रहेगी।

less than 1 minute read
Mar 04, 2023

Rain Alert : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली है, जिसके चलते कुछ जिलों में बीते 24 घंटों के दौरान बारिश दर्ज हुई है। उधर, 4 मार्च को शेखावाटी सहित अन्य स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी और बारिश हुई। मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे तक मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आएगा।

सवेरे से ही बारिश
शेखावाटी में मार्च माह की शुरूआत के साथ ही तापमान में उतार-चढ़ाव आ रहा है। कम तो कभी ज्यादा नमी के कारण जनजीवन तेजी से प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग की माने तो आ नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश के 19 जिलों में मेघ गर्जना के साथ बूंदाबांदी और हल्की बारिश हो सकती है। इस बार सीजन में पश्चिमी राजस्थान में औसत से ज्यादा गर्मी रहने के आसार है। सीकर में शनिवार सवेरे से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया। तेज हवाओं का मेघगर्जन के साथ शेखावाटी के कई इलाकों में बारिश हुई। इसके चलते मौसम में फिर से हल्की ठंडक का अहसास हुआ। हालाकि सवेरे 10 बजे बाद सूरज निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली।

अगले पांच दिन तक बादलवाही
मौसम विभाग की माने तो अगले पांच दिन तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। साथ ही अगले 24 घंटे के दौरान बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में थंडरस्टाॅर्म के साथ हल्की बारिश व तेज हवाओं का दौर शनिवार को भी जारी रहेगा।

Published on:
04 Mar 2023 11:40 am
Also Read
View All

अगली खबर