सवेरे से ही बारिश
शेखावाटी में मार्च माह की शुरूआत के साथ ही तापमान में उतार-चढ़ाव आ रहा है। कम तो कभी ज्यादा नमी के कारण जनजीवन तेजी से प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग की माने तो आ नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश के 19 जिलों में मेघ गर्जना के साथ बूंदाबांदी और हल्की बारिश हो सकती है। इस बार सीजन में पश्चिमी राजस्थान में औसत से ज्यादा गर्मी रहने के आसार है। सीकर में शनिवार सवेरे से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया। तेज हवाओं का मेघगर्जन के साथ शेखावाटी के कई इलाकों में बारिश हुई। इसके चलते मौसम में फिर से हल्की ठंडक का अहसास हुआ। हालाकि सवेरे 10 बजे बाद सूरज निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली।
अगले पांच दिन तक बादलवाही
मौसम विभाग की माने तो अगले पांच दिन तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। साथ ही अगले 24 घंटे के दौरान बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में थंडरस्टाॅर्म के साथ हल्की बारिश व तेज हवाओं का दौर शनिवार को भी जारी रहेगा।