17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Post Office News: राजस्थान के इस डाकघर में डाक सहायकों के भरोसे लाखों का लेनदेन

-वर्षों से खाली पोस्टमास्टर व सहायक पोस्टमास्टर की सीट--नीमकाथाना डाक विभाग के हालात, क्षेत्र की डाक सेवाएं चरमराई-पांच डाक सहायक डेपुटेशन पर लगे

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Mar 19, 2022

Post Office News: राजस्थान के इस डाकघर में डाक सहायकों के भरोसे लाखों का लेनदेन

Post Office News: राजस्थान के इस डाकघर में डाक सहायकों के भरोसे लाखों का लेनदेन

Post Office News: सीकर/नीमकाथाना. शहर के कपिल मंडी में स्थित मुख्य डाकघर Head Post Office located at Kapil Mandi में पिछले कई वर्षों से डाकसहायक postal assistant लाखों का लेनदेन संभाल रहे है। यहां पर पोस्टमास्टर व सहायक पोस्टमास्टर सहित 9 पद रिक्त चल रहे है। इनमे 5 डाकसहायक डेपुटेशन पर अन्यंत्र लगे हुए है। इससे क्षेत्र की डाक सेवाएं व यहां की व्यवस्था चरमरा गई है। दिनभर उपभोक्ताओं को कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार भीड़ ज्यादा व सर्वर डाउन होने के कारण लोगों के काम नहीं हो पाते और उन्हे निराश होकर वापस लौटना पड़ता है। डाकघर में रोजाना लाखों रुपए का लेन देन होता है। इससे कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। नीमकाथाना के मुख्य डाकघर में एक पोस्ट मास्टर एक सहायक पोस्ट मास्टर 5 पोस्टमैन नो डाक सहायक तीन एमटीएस के पद सृजीत है। जिसमें से एक पोस्ट मास्टर एक सहायक पोस्ट मास्टर तीन पोस्टमैन के पद खाली हैं तथा नो डाक सहायक में से 5 डाक सहायक डेपुटेशन पर है।

72 वर्ष पुराना दफ्तर
1950 में पुराना बाजार स्थित नीम के गट्टा के नाडो की हवेली में एक कमरे में डाकघर शुरू हुआ था, जो 1960 में कपिल मंडी में गया। पूर्व पोस्ट मास्टर मूलचंद कालावत ने बताया कि सीकर के बाद नीमकाथाना डाकघर में सबसे ज्यादा रेवन्यू होने के कारण इसे 1982-83 में प्रधान डाकघर बनाया गया। लेकिन 2004 में डाउनग्रेड करके श्रीमाधोपुर को प्रधान डाकघर तथा नीमकाथाना को मुख्य डाकघर बना दिया गया।

सब ऑफिस संभाल रहे डाक सहायक
नीमकाथाना मुख्य डाकघर के अधीन 10 सब ऑफिस (एसओ) लगते है। इन पर अलग से सब पोस्टमास्टर (एसपीएम) का पद स्वीकृत रहता है। अधिकतर एसओ में एसपीएम के रिक्तपदों पर डाकसहायकों को डेपुटेशन पर लगा रखा है, जो कार्य संभाल रहे है। कई जगह एसपीएम के अलावा एमटीएस के पद भी स्वीकृत है। सूत्रों के अनुसार झाड़ली, गुहाला, सिरोही सहित कई जगहों पर डाकसहायक डेपुटेशन पर चल रहे है।

इन 10 एसओ पर एसपीएम के पदरिक्त
एसओ एसपीएम
पाटन रिक्त
गणेश्वर रिक्त
मावंडा कार्यरत
गुुहाला रिक्त
कावंट कार्यरत
थोई कार्यरत
झाड़ली रिक्त
अजीतगढ़ रिक्त
सिरोही कार्यरत
छावनी कार्यरत

देर रात तक करते हैं कार्य
डाकघर में कर्मचारी कम होने व सर्वर डाउन होने से कई बार कार्यरत कर्मचारियों को देर रात तक र्का करना पड़ता है। डाकघर में कर्मचारियों के पद रिक्त के चलते यहां तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पोस्टमास्टर का कार्यभार संभाल रहे अधिकारी के साथ कार्य पूरी जिम्मेदारी निभाते है। वे भी रात तक पूरा कार्य कर के ही घर निकलते है।

इनका कहना है...
डाकघर में उपभोक्ताओं किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जा रही है। प्रतिदिन सुचारू रूप से कार्य निपटाया जा रहा है। रिक्त चल रहे पदों के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करवा हुआ है।
हरपाल यादव, कार्यवाहक डाकपाल, नीमकाथाना