
राजस्थान के 14 लाख और सीकर जिले में डेढ लाख् किसानों को बांटेंगे मिनीकिट
प्रदेश में बाजरा, मूंग, मोठ सहित खरीफ की फसलों की बुवाई करने वाले किसानों के लिए खुशखबर है। कृषि विभाग की ओर से खरीफ की प्रमुख फसलों के उन्नत किस्म के निशुल्क मिनीकिट उपलब्ध कराए जाएंगे। यह मिनीकिट आवंटन निशुल्क होगा। कृषि विभाग की ओर पंचायतवार मिनीकिट बांटे जाएंगे।
इसके लिए फील्ड स्टॉफ को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। अच्छी बात है कि मिनीकिट वितरण के दौरान उन लघु व सीमांत किसानों को ही बांटे जाएंगे जिन किसानों ने पिछले साल मिनीकिट नहीं लिए हैं। वहीं मिनीकिट के बीजों के अंकुरण और उपज पर कृषि अधिकारी निगरानी रखेंगे। मिनीकिट वितरण कृषि पर्यवेक्षक, ग्राम पंचायत की ओर से गठित कमेटी के जरिए किया जाएगा। कृषि विभाग की ओर से बाजरे के सीकर जिले में डेढ लाख और प्रदेश में 14 लाख मिनीकिट बांटे जाएंगे।
इन्हें मिलेगी प्राथमिकता
संयुक्त निदेशक कृषि रामनिवास पालीवाल ने बताया कि जिले में फसलों के मिनीकिट वितरण जनआधार कार्ड के जरिए किया जाएगा। बीज मिनीकिट लघु व सीमांत महिला किसानों को ही मिलेंगे। इसके लिए कृषि विभाग उन महिला किसानों को प्राथमिकता देगा जिनके पास सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है। माफी की जमीन पर खेती करने वाले किसानों को पटवारी व तहसीलदार के सत्यापन के बाद मिनीकिट दिए जाएंगे। सभी मिनीकिट प्रदर्शन क्षेत्र की जियोटैंगिंग होने से उच्चाधिकारियों की नजर रहेगी।
कृषि विभाग करेगा पंचायतवार मिनीकिट का आंवटन
बाडमेर 2,00,000
जयपुर 1,80,000
नागौर 1,80,000
सीकर 1,50,000
झुंझुनूं 1,20,000
जोधपुर 1,20,000
जालौर 1,00,000
अजमेर 90,000
टोंक 74,933
चूरू 60,000
जैसलमेर 50,000
पाली 50,000
बीकानेर 50,000
हनुमानगढ 40,000
सिरोही 20,000
Published on:
02 Jun 2023 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
