22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के 14 लाख और सीकर जिले में डेढ लाख् किसानों को बांटेंगे मिनीकिट

कृषि विभाग की ओर से बाजरे के प्रदेश में 14 लाख और सीकर जिले में डेढ लाख मिनीकिट बांटे जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
राजस्थान के 14 लाख और सीकर जिले में डेढ लाख् किसानों को बांटेंगे मिनीकिट

राजस्थान के 14 लाख और सीकर जिले में डेढ लाख् किसानों को बांटेंगे मिनीकिट

प्रदेश में बाजरा, मूंग, मोठ सहित खरीफ की फसलों की बुवाई करने वाले किसानों के लिए खुशखबर है। कृषि विभाग की ओर से खरीफ की प्रमुख फसलों के उन्नत किस्म के निशुल्क मिनीकिट उपलब्ध कराए जाएंगे। यह मिनीकिट आवंटन निशुल्क होगा। कृषि विभाग की ओर पंचायतवार मिनीकिट बांटे जाएंगे।

इसके लिए फील्ड स्टॉफ को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। अच्छी बात है कि मिनीकिट वितरण के दौरान उन लघु व सीमांत किसानों को ही बांटे जाएंगे जिन किसानों ने पिछले साल मिनीकिट नहीं लिए हैं। वहीं मिनीकिट के बीजों के अंकुरण और उपज पर कृषि अधिकारी निगरानी रखेंगे। मिनीकिट वितरण कृषि पर्यवेक्षक, ग्राम पंचायत की ओर से गठित कमेटी के जरिए किया जाएगा। कृषि विभाग की ओर से बाजरे के सीकर जिले में डेढ लाख और प्रदेश में 14 लाख मिनीकिट बांटे जाएंगे।

इन्हें मिलेगी प्राथमिकता

संयुक्त निदेशक कृषि रामनिवास पालीवाल ने बताया कि जिले में फसलों के मिनीकिट वितरण जनआधार कार्ड के जरिए किया जाएगा। बीज मिनीकिट लघु व सीमांत महिला किसानों को ही मिलेंगे। इसके लिए कृषि विभाग उन महिला किसानों को प्राथमिकता देगा जिनके पास सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है। माफी की जमीन पर खेती करने वाले किसानों को पटवारी व तहसीलदार के सत्यापन के बाद मिनीकिट दिए जाएंगे। सभी मिनीकिट प्रदर्शन क्षेत्र की जियोटैंगिंग होने से उच्चाधिकारियों की नजर रहेगी।


कृषि विभाग करेगा पंचायतवार मिनीकिट का आंवटन


बाडमेर 2,00,000

जयपुर 1,80,000

नागौर 1,80,000

सीकर 1,50,000

झुंझुनूं 1,20,000

जोधपुर 1,20,000

जालौर 1,00,000

अजमेर 90,000

टोंक 74,933

चूरू 60,000

जैसलमेर 50,000

पाली 50,000

बीकानेर 50,000

हनुमानगढ 40,000

सिरोही 20,000