31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में ​अपहरण के बाद नाबालिग से गैंगरेप, कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

Rajasthan Rape News: राजस्थान के सीकर जिले में अपहरण करके नाबालिग से बलात्कार करने के मामले की गूंज प्रदेशभर में सुनाई दी। इस मामले में कांग्रेस के नेताओं ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Anil Prajapat

Feb 12, 2025

Tikaram Jully, Govind Singh Dotasra

सीकर। राजस्थान के सीकर जिले में अपहरण करके नाबालिग से बलात्कार करने के मामले की गूंज प्रदेशभर में सुनाई दी। इस मामले में कांग्रेस के नेताओं ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है। गौरतलब है कि जिले के एक गांव में चार युवक नाबालिग बालिका का अपहरण कर ले गए थे। इसके बाद आरोपियों ने नाबालिग से सामूहिक बलात्कार किया था।

आरोपी नाबालिग को झुंझुनूं जिले के ग्रामीण क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गए थे। पीड़िता की मां ने रविवार को मामला दर्ज करवाया था। इस मामले में पुलिस ने एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया है। पुलिस टीमें और डीएसटी टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है। इस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सोशल मीडिया पोस्ट कर राज्य सरकार को घेरा है।

जब सरकार सोती रहे, तो अपराधी बेखौफ हो जाते हैं

नेता प्रतिपक्ष जूली ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि जब सरकार सोती रहे, तो अपराधी बेखौफ हो जाते हैं। जूली ने इस घटना को दिल दहला देने वाली बताया और कहा कि भाजपा सरकार ने चुनाव से पहले महिला सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे किए थे। हकीकत यह है कि आज बहन-बेटियां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। इस जघन्य अपराध की घोर निंदा करता हूं और मांग करता हूं कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाए।

यह भी पढ़ें: CCTV कैमरों पर कालिख पोतकर ATM उखाड़ ले गए बदमाश, मुंबई से मिली राजस्थान में वारदात की सूचना

डोटासरा बोले:अपराधी सरकार के संरक्षण में बेखौफ घूम रहे

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट किया है कि एक साल में राजस्थान में अपराध का गढ़ बन चुका है, कानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है। छोटी-छोटी बेटियों के साथ सरेआम हैवानियत हो रही है और अपराधी सरकार के संरक्षण में बेखौफ घूम रहे हैं। जंगलराज की हद नहीं। रिकॉर्ड अपराध और महिलाओं से दरिंदगी पर नाकाम मुख्यमंत्री मौन है। सरकार दरिंदों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके ऊपर कठोर कानूनी कार्रवाई करें।


यह भी पढ़ें

जयपुर-किशनगढ़ हाईवे पर ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, NHAI ने बनाए ये 2 बड़े प्लान

Story Loader