सीकर

VIDEO: वक्फ बोर्ड अधिनियम से 30 हजार मंदिरों पर लगा ताला, मुस्लिमों का अल्पसंख्यकों का दर्जा व लाभ हो खत्म: दिलावर

भाजपा के प्रदेश महामंत्री व विधायक मदन दिलावर ने कांग्रेस को घेरते हुए देश में मुस्लिमों के अल्पसंख्यक घोषित होने व वक्फ बोर्ड के खिलाफ बड़ा बयान दिया है।

2 min read
Sep 27, 2022
VIDEO: वक्फ बोर्ड अधिनियम से 30 हजार मंदिरों पर लगा ताला, मुस्लिमों का अल्पसंख्यकों का दर्जा व लाभ हो खत्म: दिलावर

सीकर. भाजपा के प्रदेश महामंत्री व विधायक मदन दिलावर ने कांग्रेस को घेरते हुए देश में मुस्लिमों के अल्पसंख्यक घोषित होने व वक्फ बोर्ड के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि देश कांग्रेस की नीतियों की वजह से कभी भी गुलाम हो सकता है। 1964 में वक्फ अधिनियम लाने के बाद 2013 में हुए संशोधन में यूपीए सरकार ने वक्फ बोर्ड के नाजायज अधिकार बढ़ा दिए हैं। जिसके तहत बोर्ड के कोई भी दो सदस्य किसी भी संपत्ति को वक्फ की बता कलक्टर को उसे खाली करवाने का आदेश दे सकते हैं। जिसे कलक्टर को 75 घंटे में ही खाली करना होगा। उन्होंने कहा कि इस संशोधन से कहीं भी मुर्दा गाडऩे वाली या नमाज पढऩे वाली जगह पर वक्फ बोर्ड अपना अधिकार जता उसे कब्जे में ले सकता है। जिसके खिलाफ अंतिम सुनवाई का अधिकार भी मुस्लिम जजों वाली वक्फ बोर्ड के ट्रिब्यूनल कोर्ट के पास ही है। उन्होंने कहा कि इस अधिनियम से 30 हजार मंदिरों पर ताला ठोक दिया गया है। जिनके वाद ट्रिब्यूनल में पेश होने पर खारिज कर दिए गए। बोले कि ये कांग्रेस की देश को गुलाम बनाने का बहुत बड़ा षडय़ंत्र है।

मुस्लिमों का अल्पसंख्यकों का दर्जा हो वापस
दिलावर ने मुस्लिम समाज से अल्पसंख्यकों का दर्जा वापस लेने की हिमायत भी की। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के संबंध में हिंदुस्तान में कोई कानून नहीं है। केवल संयुक्त राष्ट्र संघ में किसी भी राज्य में 1.5 प्रतिशत से कम समाज संख्या वाले वर्ग को अल्पसंख्यक घोषित किए जाने का प्रावधान है। जिसके हिसाब से भी मुस्लिम देश में अल्पसंख्यक नहीं रहे। उन्होंने कहा कि केवल सच्चर समिति की सिफारिशों के आधार पर ही देश में मुस्लिमों को अल्पसंख्यक मानकर सरकारी लाभ दिए जा रहे हैं, जो कानून की कसैाटी पर सही नहीं है। कहा, कि कानून वही होता है जिस पर राष्ट्रपति हस्ताक्षर करता है। लेकिन, राष्ट्रपति के हस्ताक्षर वाला कोई कानून मुस्लिमों को अल्पसंख्यक नहीं मानता है। इसलिए मुस्लिमों से अल्पसंख्यक का दर्जा व लाभ दोनों वापस लेने चाहिए। ताकि देश का रुपया अपात्रों की जगह पात्रों को मिल सके। दिलावर ने कहा कि पात्रता का दायरा अल्पसंख्यक नहीं होना चाहिए। कहा, देश में ऐसे कानून तक है जिनसे दंगों के दौरान हिंदू महिला के साथ दुष्कर्म होने पर भी मुस्लिम की बजाय हिंदू महिला को ही दोषी ठहराया जाता है।

180 सीट जीतने का दावा
भाजपा प्रदेश मंत्री दिलावर ने इस दौरान आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा की बड़ी जीत का दावा भी किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा 180 सीटों पर चुनाव जीतेगी। बोले, उत्तर प्रदेश की तरह राजस्थान में कांग्रेस का सफाया होगा। प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व मंत्री बंशीधर बाजिया, प्रेम सिंह बाजौर, पूर्व विधायक रतन जलधारी, गोवर्धन वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी तथा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के जिला संयोजक डा. कमल सिखवाल मौजूद रहे।

Published on:
27 Sept 2022 05:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर