
सीकर. विद्यार्थी के पास एक पुस्तक का पन्ना फट जाने के बाद स्कूल के प्रिंसीपल ने उसकी पिटाई डंडों से कर दी। बच्चा जब घर पहुंचा तो उसके पैरों पर सूजन देखकर परिजन भी दंग रह गए। इसके बाद शिकायत लेकर वह कोतवाली पहुंचे। यहां प्रिंसीपल द्वारा माफी मांगने के बाद परिजन मान गए और भविष्य में ऐसा नहीं करने का आश्वासन पाकर शिकायत वापस ले ली। जानकारी के अनुसार एक निजी स्कूल के प्रिंसीपल ने उसकी स्कूल के एक विद्यार्थी को पीट देने के बाद उसकी हालत खराब हो गई थी।
इसके बाद पांचवीं क्लास का यह छात्र अपने घर पहुंचा और उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी तो वे भी तैश में आ गए। इसके बाद परिजन शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे। यहां संबंधित स्कूल के प्रिंसीपल को बुलाया गया। उसने स्वीकार किया पुस्तक फटने के बाद वह खराब हो गई थी। जब छात्र से कारण पूछा तो इसने बताया नहीं। गुस्से में हाथ उठ गया था जबकि छात्र को पीड़ा पहुंचाने का कोई उदेश्य नहीं था। हालांकि इसके बाद प्रिंसीपल को पाबंद करते हुए पुलिस की समझाइश से मामला निपटा दिया गया।
-बच्चे को लकड़ी से पीटने का मामला सामने आया था। लेकिन, बाद में दोनों पक्षों में राजीनामा होने के कारण दी गई शिकायत भी वापस ले ली गई थी। ऐसे में किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
महावीर सिंह राठौड़, शहर कोतवाल
Published on:
05 Feb 2018 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
