
राजस्थान के चूरू जिले में राजगढ़ सीमा से सटे हरियाणा के बहल क्षेत्र की लाडली मिस राजस्थान बनने की दहलीज पर पहुंच चुकी है। बहल के छोटे से गांव पाजू की बेटी एकता जांगिड़ खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी टक्कर देती है।

फिलहाल एलीट मिस राजस्थान 2018 के लिए हुई प्रतियोगिता के फिनाले राउंड में पहुंच गई है। अब उसे केवल तीन और प्रतिभाओं के बीच अपने आप को सर्वश्रेष्ठ सिद्ध करना है।

पांचवी बार आयोजित की जा रही एलीट मिस राजस्थान प्रतियोगिता के लिए उदयपुर में हुए ऑडिशन में एकता जांगिड़ का चयन किया गया है। एकता ने अन्य प्रतियोगियों के साथ 29 जुलाई को जयपुर में आयोजित होने वाले फिनाले में जगह बनाई है।

उदयपुर से तीन की बजाय चार लड़कियों का चयन किया गया है तथा ऑडिशन में 38 लड़कियों ने रैम्प पर कैटवॉक किया। दो राउंड की प्रतियोगिता में प्रथम राउंड ब्लैक कलर थीम पर वन पीस में आयोजित किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने अपना परिचय दिया।

दूसरे राउंड में 22 लड़कियों का चयन किया गया। जिसमें प्रश्न-उत्तर राउंड में प्रतिभागियों ने भाग लिया। एकता जांगिड़ न केवल मॉडलिंग क्षेत्र में छाई है बल्कि उसने एक हिट पंजाबी गाने में एक्टिंग की है।

एकता जांगिड़ के पिता शिक्षक हैं तथा बेटी की उपलब्धि पर परिवार ही नहीं बल्कि क्षेत्र में खुशी की लहर है। एकता की माता गृहणी है एवं छोटी बहन कृतिका जयपुर में बीए में पढ़ रही है तथा भाई दसवीं में अध्ययनरत है।

एकता ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकली है। किसी लड़की का प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में मॉडलिंग के क्षेत्र में आना बड़ी उपलब्धि है। 12वीं कक्षा में टॉप रही एकता जयपुर यूनिवर्सिटी से बीकॉम कर अब एमकॉम फाइनल में है।

एकता ने इससे पहले गत वर्ष में भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। लेकिन तब वह टॉप 20 तक ही पहुंच पाई। इस बार वह फिनाले राउंड के लिए चयनित हो गई है। अब सबकी नजर 29 जुलाई को होने वाले फिनाले राउंड पर टिकी हैै।