23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PICS : छोटे से गांव की यह लड़की खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी देती है टक्कर

एकता जांगिड़ एलीट मिस राजस्थान 2018 के लिए हुई प्रतियोगिता के फिनाले राउंड में पहुंच गई है।

3 min read
Google source verification
Ekta jangir

राजस्थान के चूरू जिले में राजगढ़ सीमा से सटे हरियाणा के बहल क्षेत्र की लाडली मिस राजस्थान बनने की दहलीज पर पहुंच चुकी है। बहल के छोटे से गांव पाजू की बेटी एकता जांगिड़ खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी टक्कर देती है।

Ekta jangir

फिलहाल एलीट मिस राजस्थान 2018 के लिए हुई प्रतियोगिता के फिनाले राउंड में पहुंच गई है। अब उसे केवल तीन और प्रतिभाओं के बीच अपने आप को सर्वश्रेष्ठ सिद्ध करना है।

Ekta jangir

पांचवी बार आयोजित की जा रही एलीट मिस राजस्थान प्रतियोगिता के लिए उदयपुर में हुए ऑडिशन में एकता जांगिड़ का चयन किया गया है। एकता ने अन्य प्रतियोगियों के साथ 29 जुलाई को जयपुर में आयोजित होने वाले फिनाले में जगह बनाई है।

Ekta jangir

उदयपुर से तीन की बजाय चार लड़कियों का चयन किया गया है तथा ऑडिशन में 38 लड़कियों ने रैम्प पर कैटवॉक किया। दो राउंड की प्रतियोगिता में प्रथम राउंड ब्लैक कलर थीम पर वन पीस में आयोजित किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने अपना परिचय दिया।

Ekta jangir

दूसरे राउंड में 22 लड़कियों का चयन किया गया। जिसमें प्रश्न-उत्तर राउंड में प्रतिभागियों ने भाग लिया। एकता जांगिड़ न केवल मॉडलिंग क्षेत्र में छाई है बल्कि उसने एक हिट पंजाबी गाने में एक्टिंग की है।

Ekta jangir

एकता जांगिड़ के पिता शिक्षक हैं तथा बेटी की उपलब्धि पर परिवार ही नहीं बल्कि क्षेत्र में खुशी की लहर है। एकता की माता गृहणी है एवं छोटी बहन कृतिका जयपुर में बीए में पढ़ रही है तथा भाई दसवीं में अध्ययनरत है।

Ekta jangir

एकता ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकली है। किसी लड़की का प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में मॉडलिंग के क्षेत्र में आना बड़ी उपलब्धि है। 12वीं कक्षा में टॉप रही एकता जयपुर यूनिवर्सिटी से बीकॉम कर अब एमकॉम फाइनल में है।

Ekta jangir

एकता ने इससे पहले गत वर्ष में भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। लेकिन तब वह टॉप 20 तक ही पहुंच पाई। इस बार वह फिनाले राउंड के लिए चयनित हो गई है। अब सबकी नजर 29 जुलाई को होने वाले फिनाले राउंड पर टिकी हैै।