27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: युवाओं की भागीदारी से ही परिवार का निर्माण संभव: कलक्टर

नीमकाथाना. मिशन राजस्थान 2030 के संबंध में मंगलवार को खेतड़ी रोड स्थित शांति पैराडाइज में संगोष्ठी हुई। संगोष्ठी में स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों ने शिक्षा, रोजगार एवं युवाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सुझाव दिए।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Aug 30, 2023

VIDEO: युवाओं की भागीदारी से ही परिवार का निर्माण संभव: कलक्टर

VIDEO: युवाओं की भागीदारी से ही परिवार का निर्माण संभव: कलक्टर

नीमकाथाना. मिशन राजस्थान 2030 के संबंध में मंगलवार को खेतड़ी रोड स्थित शांति पैराडाइज में संगोष्ठी हुई। संगोष्ठी में स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों ने शिक्षा, रोजगार एवं युवाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सुझाव दिए। कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने युवाओं से कहा कि आने वाला समय युवाओं का होगा, आपके कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। युवाओं की भागीदारी से ही एक सशक्त परिवार, समाज, जिले, राज्य एवं राष्ट्र का निर्माण संभव है। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को सफलता के मंत्र भी बताए।

उन्होंने युवाओं को जीवन में अनुशासन अपनाने, लक्ष्य तय कर आगे बढ़ने, नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे अपने सुझावों का वीडियो बनाकर भी मिशन 2030 की वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं एवं इनाम जीत सकते हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल महला ने युवाओं से प्रतियोगिता परीक्षाओं एवं भर्ती प्रक्रिया के संबंध में सुझाव देने के लिए प्रेरित किया।

संगोष्ठी में युवाओं ने साइबर शिक्षा को स्कूली शिक्षा में जोड़ने, पेपर लीक प्रकरण, भर्ती परीक्षाओं में सीबीटी के तहत परीक्षा करवाने, स्कूल एवं महाविद्यालय में बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी, प्रतियोगिता परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी करने एवं सही समय पर परीक्षाएं करवाने के संबंध में सुझाव दिए। एनसीसी की तरह स्काउट्स को भी मिले वरीयता इस अवसर पर युवाओं ने स्कूली शिक्षा में स्किल आधारित शिक्षा को जोड़ने, युवाओं को छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए प्र₹िया को सरलीकरण के संबंध में सुझाव दिए। संगोष्ठी में स्काउट रेंजर शीतल कंवर ने सुझाव दिया कि एनसीसी की तर्ज पर स्काउट्स को भी सरकारी नौकरियों में वरीयता दी जानी चाहिए। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी कल्याण प्रसाद मीणा, सांख्यिकी अधिकारी महेंद्र यादव, एपीआरओ विकास चाहर, प्रोग्रामर गुलाब कुमावत सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में युवा मौजूद रहे।