सीकर/खाटूश्यामजी. खाटूश्यामजी में सुबह भगदड़ से तीन मौत के बाद दांतारामगढ़ विधायक चौधरी विरेन्द्र सिंह ने भी श्याम मंदिर कमेटी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विधायक सिंह ने खाटूश्यामजी पहुंचकर अपने समर्थकों के साथ कस्बे में रैली निकाली। तोरण द्वार से नारेबाजी के बीच बाजार बंद करवाते हुए वे श्याम मंदिर कमेटी कार्यालय पहुंचे। जहां दरवाजा बंद होने पर उन्होंने ताले तोड़कर मंदिर कमेटी कार्यालय में प्रवेश किया। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता भी बेरीगेटिंग्स और दरवाजा फांदते हुए अंदर घुस गए। जहां विधायक ने श्याम मंदिर कमेटी व प्रशासन को हादसे का दोषी मानते हुए श्याम मंदिर को देव स्थान विभाग के अधीन करने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने उच्च अधिकारियों से वार्ता की मांग भी की। जिसके बाद कलक्टर अविचल चतुर्वेदी व एसपी कुंवर राष्ट्रदीप मौके पर पहुंचे। जिन्होंने मंदिर की व्यवस्थाएं जल्द दुरुस्त करने का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया।
यह भी पढ़ें
खाटूश्यामजी भगदड़ का दिल दहला देने वाला Live Video: भीड़ से दबी- कुचली दिख रही है महिलाएं