22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : राजस्थान मुख्यमंत्री के बारे में विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने पीएम मोदी से कही पूरे प्रदेश में खलखली मचा देने वाली ये बात

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर सांगानेर विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने एक बार फिर तीखे तेवर दिखाए हैं।

2 min read
Google source verification
Ghanshyam Tiwari in Sikar

सीकर. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर सांगानेर विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने एक बार फिर तीखे तेवर दिखाए हैं। विधायक तिवाड़ी की मानें तो राजस्थान में गुलामी का दौर है और भ्रष्टाचार चरम पर है।

राजकीय वाणिज्य छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए सोमवार दोपहर को सीकर आए विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने रायसीना होटल में पत्रकारों से बातचीत की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश हाल ही पत्रकारों से आंतरिक लोकतंत्र के बारे में बात की है तो मेरा पीएम मोदी से आग्रह है कि अगर इस बात की सत्यता प्रमाणित करनी है तो राजस्थान में भाजपा को मुख्यमंत्री की गुलामी से मुक्त करवाएं।

WATCH VIDEO

विधायक तिवाड़ी ने कहा कि दूसरी बात पीएम मोदी ने ये कही थी कि देश से भ्रष्टाचार को भगाना हो तो मेरी पीएम से प्रार्थना है कि राजस्थान से मुख्यमंत्री को भगाए ताकि राजस्थान को भ्रष्टाचार से मुक्त किया जा सके। पीएम मोदी इन दोनों बातों पर अमल करेंगे तो उनकी बातों की विश्वसनीयता रहेगी। वरना राज्य की जनता में पीएम मोदी की बातों की कोई साख नहीं रहेगी।

सीकर आएगा क्रांति रथ
12 नवम्बर को संग्रह अभियान के अन्तर्गत क्रांति रथ सीकर आएगा और यहां के रामलीला मैदान सीकर व झुंझुनूं जिले के प्रतिनिधियों का सम्मेलन होगा। पहले इस अभियान को यहीं समाप्त करने की मंशा थी, मगर कार्यकर्ताओं की मांग पर इसे जनवरी के अंत तक बढ़ा दिया गया है।


प्रदेश सरकार कर रही है लोकतंत्र की हत्या

सीकर के राजकीय कॉमर्स कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन समारोह सांगानेर विधायक घनश्याम तिवाड़ी के मुख्यातिथ्य में हुआ। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजे कार्यक्रम में तिवाड़ी ने राज्य सरकार और एबीवीपी पर जमकर निशाना साधा। अखंड एबीवीपी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोक सेवकों के संरक्षण के लिए लोकतंत्र की हत्या कर रही है। एबीवीपी भी पहले जैसा संगठन नहीं रहा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संजय पूनियां, अखंड एबीवीपी के प्रदेश सह संगठन मंत्री अरुण पचलंगिया, भाजपा आईटी किसान मोर्चा कोषाध्यक्ष अरुण चतेरा रहे।