
सीकर. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर सांगानेर विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने एक बार फिर तीखे तेवर दिखाए हैं। विधायक तिवाड़ी की मानें तो राजस्थान में गुलामी का दौर है और भ्रष्टाचार चरम पर है।
राजकीय वाणिज्य छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए सोमवार दोपहर को सीकर आए विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने रायसीना होटल में पत्रकारों से बातचीत की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश हाल ही पत्रकारों से आंतरिक लोकतंत्र के बारे में बात की है तो मेरा पीएम मोदी से आग्रह है कि अगर इस बात की सत्यता प्रमाणित करनी है तो राजस्थान में भाजपा को मुख्यमंत्री की गुलामी से मुक्त करवाएं।
विधायक तिवाड़ी ने कहा कि दूसरी बात पीएम मोदी ने ये कही थी कि देश से भ्रष्टाचार को भगाना हो तो मेरी पीएम से प्रार्थना है कि राजस्थान से मुख्यमंत्री को भगाए ताकि राजस्थान को भ्रष्टाचार से मुक्त किया जा सके। पीएम मोदी इन दोनों बातों पर अमल करेंगे तो उनकी बातों की विश्वसनीयता रहेगी। वरना राज्य की जनता में पीएम मोदी की बातों की कोई साख नहीं रहेगी।
सीकर आएगा क्रांति रथ
12 नवम्बर को संग्रह अभियान के अन्तर्गत क्रांति रथ सीकर आएगा और यहां के रामलीला मैदान सीकर व झुंझुनूं जिले के प्रतिनिधियों का सम्मेलन होगा। पहले इस अभियान को यहीं समाप्त करने की मंशा थी, मगर कार्यकर्ताओं की मांग पर इसे जनवरी के अंत तक बढ़ा दिया गया है।
प्रदेश सरकार कर रही है लोकतंत्र की हत्या
सीकर के राजकीय कॉमर्स कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन समारोह सांगानेर विधायक घनश्याम तिवाड़ी के मुख्यातिथ्य में हुआ। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजे कार्यक्रम में तिवाड़ी ने राज्य सरकार और एबीवीपी पर जमकर निशाना साधा। अखंड एबीवीपी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोक सेवकों के संरक्षण के लिए लोकतंत्र की हत्या कर रही है। एबीवीपी भी पहले जैसा संगठन नहीं रहा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संजय पूनियां, अखंड एबीवीपी के प्रदेश सह संगठन मंत्री अरुण पचलंगिया, भाजपा आईटी किसान मोर्चा कोषाध्यक्ष अरुण चतेरा रहे।
Updated on:
30 Oct 2017 05:24 pm
Published on:
30 Oct 2017 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
