30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां 1 करोड़ 27 लाख की लागत से बनेगी सडक़, शहरी तर्ज पर मिलेगी मूलभूत सुविधाएं

श्रीमाधोपुर में विधायक झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि विकास के लिए धन की कमी नहीं रहेगी। हमारा पहला लक्ष्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

2 min read
Google source verification
MLA Jhabar Singh Khara foundation of road in shrimadhopur sikar

यहां 1 करोड़ 27 लाख की लागत से बनेगी सडक़, मिलेगी मूलभूत सुविधाएं

सीकर.

श्रीमाधोपुर में विधायक झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि विकास के लिए धन की कमी नहीं रहेगी। हमारा पहला लक्ष्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है। जिसके तहत पौने दो करोड़ की लागत से नगर पालिका क्षेत्र की जल समस्या का शीघ्र ही समाधान होगा। इस दौरान विधायक खर्रा ने मीणा चौक से हावड़ा मोड़ तक एक करोड़ 27 लाख तक बनने वाली सीसी सडक़ की आधारशिला भी रखी। खर्रा ने इंदिरा आवास वार्ड 3 में आधारशिला रखी। इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष ममता बिजारणिया भी रहे मौजूद। उन्होंने कहा कि कस्बे के विभिन्न वार्डों में सडक़ों का निर्माण कराया जा रहा है इस अवसर पर भाजपा शहर अध्यक्ष शिवपाल सैनी देहात अध्यक्ष बनवारी लाल यादव पूर्व पार्षद राम अवतार महरडा सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

1 करोड़ 27 लाख की लागत से बनेगी सडक़
कस्बे में मीणा चौक से हावड़ा मोड़ तक सडक़ का निर्माण होगा। इसके लिए 1 करोड़ 27 लाख रुपए की लागत आएगी। इसके अलावा पौने दो करोड़ की लागत से जल समस्या का समाधान भी जल्द करवाया जाएगा।

विकास के लिए धन की कमी नहीं
कार्यक्रम के दौरान विधायक झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि गांव- कस्बे के विकास के लिए धन की कमी नहीं रहने दूंगा। उनका पहला लक्ष्य गांवों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करना है।

Read More :

सीकर में गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने खोला राज, जेल में इसलिए पढ़ते थे हनुमान चालीसा

शेखावाटी में मजबूरी, व्यापार और क्रिकेट सट्टा से फैलती सूदखोरी की अमरबेल, छात्रों को भी नहीं छोड़ा !

शेखावाटी में उधारी का अंजाम सिर्फ मौत !, तेजी से फैल रहा है सूदखोरी का चक्रव्यूह, खाकी फिर भी मौन

बदरा को निहारते किसानों के तरसे नयन जैसे कह रहे हो... हे इन्द्रदेव, कब तक करना पडेगा इंतजार

दास्तां: बेटे के लिए माता-पिता ने जमीन जायदाद-गहने तक बेचे, जब कुछ नहीं बचा तो अपनी जान पर खेल गए

बुजुर्गों की पहली पसंद बना रामेश्वर धाम, 6 हजार यात्री रेल तो हवाई जहाज से जाएंगे 4 हजार यात्री

Story Loader