18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोहम्मद युनुस से परसराम बना युवक, सांगलिया धूणी में हुआ धर्म परिवर्तन

Mohammed Yunus was made by converting Parsaram to Islam for promotion सीकर. अरब देश कतर में नौकरी के नाम पर धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Jul 13, 2023

मोहम्मद युनुस से परसराम बना युवक, सांगलिया धूणी में हुआ धर्म परिवर्तन

मोहम्मद युनुस से परसराम बना युवक, सांगलिया धूणी में हुआ धर्म परिवर्तन

सीकर. अरब देश कतर में नौकरी के नाम पर धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि नागौर के डीडवाना के रामसाबास निवासी परसाराम मेघवाल का नौकरी में पदोन्नति के नाम पर जबरन इस्लाम धर्म कबूल करवा दिया गया। नाम भी बदलकर मोहम्मद युनुस रख दिया। सूचना मिलने पर सांगलिया धूणी पीठाधीश ओमदास महाराज ने उसे भारत बुलाकर फिर से हिंदू धर्म में वापसी करवाई है।

परीक्षा में पास होने पर रखी शर्त
जानकारी के अनुसार कतर की कंपनी में पदोन्नति के लिए युवक को एक परीक्षा देने को कहा गया। परीक्षा देने पर वह उसमें पास हो गया। पर उसका लाभ देने से पहले ही कंपनी ने उसके सामने इस्लाम कबूल करने की शर्त रख दी। खूब दबाव भी डाला। जिसके चलते उसने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया।

ओमदास महाराज ने टिकट कर बुलवाया
सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर ओमदास महाराज ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर उन्होंने परसाराम से बात की। जिसमें उसने उन्हें जबरन इस्लाम कबूल करवाने की बात कहते हुए वापस सनातन संस्कृति में लौटने की इच्छा जताई। इस पर उन्होंने पहले तो उसकी टिकट की व्यवस्था कर दो दिन पहले वतन वापसी करवाई। फिर बुधवार को आश्रम की परंपरा के अनुसार गायत्री मंत्रोच्चारण के बीच रक्षा सुत्र बांधकर हिंदू धर्म में लौटाया।

वीडियो हुआ वायरल
इस संबंध में परसाराम का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें वह बता रहा है कि
कतर में उसे डेढ लाख रुपए की नौकरी का ऑफर मिला था। जिसे उसने ज्वाइन कर ली थी। पर कंपनी के लोगों ने पदोन्नति के लिए इस्लाम कबूल करने की शर्त रख दी। इसके लिए काफी दबाव बनाकर उसका धर्मांतरण भी करवा दिया। पर अब उसने सांगलिया धूणी पहुंचकर फिर से सनातन संस्कृति को अपना लिया है।

इनका कहना है-
परसाराम को जबरन इस्लाम धर्म कबूल करवाने की जानकारी मिली थी। उससे बात की तो उसने हिंदू धर्म में लौटने की बात कही। जिसके बाद उसे वतन वापस बुलाकर रक्षा सूत्र बांधकर सनातन संस्कृति में वापसी करवाई है।
ओमदास महाराज, सांगलिया पीठाधीश्वर, सीकर।