
Molestation FIR Against congress Candidate in Nawalgarh Rajasthan
नवलगढ़. कांग्रेस प्रत्याशी एवं नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के खिलाफ छेडख़ानी व अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार नवलगढ़ निवासी एक युवती ने रिपोर्ट में बताया कि दो वर्ष पूर्व जयपुर में बजाज नगर स्थित अपने घर पर उसे बुलाकर छेडख़ानी व अश्लील हरकत की।
युवती के पिता भाजपा के जिला पदाधिकारी हैं। इस मामले में विधायक शर्मा ने बताया कि आरोप निराधार है। युवती के पिता भाजपा नेता हैं। उनकी सरकार है। जांच में सच सामने आ जाएगा। इधर, आरोप लगाने वाली युवती न्याय की मांग को लेकर शनिवार से रामसा पीर मंदिर के पास धरने पर बैठी है।
इधर शर्मा के समर्थकों की कार में तोडफ़ोड़ की गई है। नाहरसिंघानी निवासी सूरजाराम मीणा ने रिपोर्ट में बताया कि वह कार से शनिवार को नवलगढ़ के बाबा रामदेव मंदिर के पास से गुजर रहा था। इस दौरान रमेश, जयन्ती, ओमप्रकाश, विकेश, शंकर लाल, विनय, कमरुद्दीन आदि ने पत्थर फेंके।
Updated on:
02 Dec 2018 12:54 pm
Published on:
02 Dec 2018 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
