
khandela
सीकर. खंडेला में आज एक कॉलेज छात्रा को छेडऩा एक नाबालिग मजनू पर भारी पड़ गया। मजनू को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी लात घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। जानकारी के मुताबिक नाबालिग कांवट मार्ग पर एक कॉलेज छात्रा को छेड़ रहा था। इस पर जब छात्रा चिल्लाइ्र तो वहां नजदीकी लोग इक_ा हो गए। जिन्होंने उस मजनू को पकडकऱ जमकर धुन दिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और नाबालिग को अपने साथ पुलिस थाने ले गई।
सीकर: ट्रक और पिकअप की भिडंत में दो घायल
सीकर के फतेहपुर कस्बे के गोविंदपुरा में आज एक ट्रक और पिकअप की भिडंत हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के चालक घायल हो गए। जिन्हें नजदीकी लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक गेहुं की बोरियों से भरा ट्रक सिरसा से जयपुर जा रहा था। वहीं, पिकअप जयपुर से गंगानगर जा रही थी। इसी दौरान गोविंदपुरा के पास तेज गति से ओवरटेक करते समय पिकअप ट्रक से जा टकराई। जिससे दोनों ही वाहन चालक घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।
सीकर : मावंडा में रात्रि गश्त की लाइव रिपोर्टिंग
सीकर के पाटन कस्बे के मावंडा और नजदीकी क्षेत्रों में बढ़ी पशु चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस के साथ साथ अब ग्रामीणों ने भी गश्त शुरू कर दी है। यहां पाटन पुलिस के साथ ग्रामीण भी रात -रातभर जागकर गश्त कर रहे हैं। शुक्रवार को भी थानाधिकारी सवाईसिंह के साथ अपने निजी वाहनों से डुंगाकानांगल, स्यालोदड़ा, कांकड़, श्यामपूरा , बिहार, डाबला, जीलो, नाथाकीनांगल, राजपूतों कि ढाणी , लाका, झालरा और बिहारीपुर सरीखे गांवों में गश्त की। इस दौरान हमारे मावंडा संवाददाता रामावतार सिंह ने भी इस गश्त का जायजा लिया।
जो रात ११ बजे शुरू होकर सुबह चार बजे तक जारी रही। इस दौरान डाबला बाजार और राजपूतों कि ढाणी में लोग रात्री गश्त करते हुए मिले । गश्त के दौरान पुलिस कई जगह वाहनों को रोककर उनकी जांच करती भी दिखी। राजपूतों कि ढाणी में पैदल गश्त कर रहे लोगों ने बताया कि चोरों का आतंक क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है। कुछ रोज पहले ही चोर यहां से दो भैसे चुरा ले गए। ऐसे मेंं वे दिन में रोजी रोटी के लिए और रात को पशुओं की सुरक्षा के लिए पसीना बहाते हैं। ऐसी ही कई और भी जगह हमारे संवाददाता पहुंचे तो सभी ओर ग्रामीण चोरों के आतंक से आतंकित नजर आए।
Published on:
24 Nov 2018 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
