
monsoon : राजस्थान में मानसून की झमाझम का दूसरा दौर 22 जुलाई से शुरू होगा। उससे पहले कुछ स्थानों पर बारिश की गतिविधियों में कमी दिखाई दे सकती है। उधर, दूसरे दौर में ईस्ट और वेस्ट राजस्थान में जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग की माने तो उस दौरान कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश भी हो सकती है।
ईस्ट व वेस्ट हिस्सों पर रहेगा जोर
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा के अनुसार राजस्थान में ऊपरी स्तरों पर एक नया परिसंचरण तंत्र बन रहा है, जिसके चलते एक बार फिर से भारी बारिश का दौर शुरू होगा। यह बारिश का दूसरा दौर होगा। शुरूआत 22 जुलाई से हो जाएगी और तीन से चार दिन तक प्रदेेश के ईस्ट व वेस्ट हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। हालाकि बारिश का दौर 19 व 20 जुलाई को भी जारी रहेगा, लेकिन कुछ स्थानों पर ही बारिश हो सकेगी। 21 जुलाई को किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई है।
दूसरे चरण में चल सकती है त्रिवेणी
मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में बारिश के दूसरे दौर में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है और उस दौरान बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र में बहने वाली त्रिवेणी में पानी की आवक शुरू होने की संभावना रहेगा। वैसे भी त्रिवेणी जुलाई के अंतिम सप्ताह में ही चलती रही है और कई बार सितंबर तक पानी बांध में पहुंचा है। इस बार भी जुलाई के अंतिम सप्ताह में ही त्रिवेणी का पानी बीसलपुर में पहुंचने की उम्मीद है।
23 को कहां-कहां बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार 23 जुलाई को अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, कोटा, सवाईमाधोपुर, राजसमंद, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर बीकानेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
Updated on:
19 Jul 2022 06:17 pm
Published on:
19 Jul 2022 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
