25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां किसानों की झोली भर देगा मूंग, हजारों किसान होंगे लाभा​न्वित

पिछले दिनों हुई बारिश के बावजूद दलहन की प्रमुख फसल मूंग की सरकारी खरीद इस बार प्रदेश में किसानों की झोली भर देगा। अक्टूबर मध्य से शुरू होने वाली मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीद समय पर शुरू होने से हजारों किसानों को कमजोर गुणवत्ता के बावजूद अच्छे भाव मिलने के आसार है। समर्थन मूल्य पर खरीद की एजेंसी नेफैड ने प्रदेश में वीसी के जरिए जिलेवार मूंग के उत्पादन और बुवाई क्षेत्र की जानकारी मांगी है।

2 min read
Google source verification
राजस्थान में यहां किसानों की झोली भर देगा मूंग, हजारों किसान होंगे लाभा​न्वित

राजस्थान में यहां किसानों की झोली भर देगा मूंग, हजारों किसान होंगे लाभा​न्वित

पिछले दिनों हुई बारिश के बावजूद दलहन की प्रमुख फसल मूंग की सरकारी खरीद इस बार प्रदेश में किसानों की झोली भर देगा। अक्टूबर मध्य से शुरू होने वाली मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीद समय पर शुरू होने से हजारों किसानों को कमजोर गुणवत्ता के बावजूद अच्छे भाव मिलने के आसार है। कई किसान तो नए मूंग को लेकर मंडियों में पहुंचने भी लगे हैं लेकिन फिलहाल समर्थन मूल्य से बाजार भाव कम होने के कारण कई किसानों ने मूंग का स्टॉक करना शुरू कर दिया है। समर्थन मूल्य पर खरीद की एजेंसी नेफैड ने प्रदेश में वीसी के जरिए जिलेवार मूंग के उत्पादन और बुवाई क्षेत्र की जानकारी मांगी है। वीसी में मूंग की खरीद के लिए समय तय करने पर भी मंथन किया गया। सब कुछ ठीक रहा तो अक्टूबर मध्य से मूंग और मूंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू हो जाएगी। इसके बाद खरीद शुरू होने पर छोटे किसानों को समर्थन मूल्य पर बिक्री का लाभ नहीं मिलेगा। गौरतलब है कि कृषि विभाग के अनुसार जिले में साठ हजार हेक्टेयर में मूंग की फसल बोई गई है। जिसका अनुमानित उत्पादन करीब पचास हजार मीट्रिक आंका जा रहा है।

पंजीयन का इंतजार

जिले में समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए किसानों को अब समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू करने के लिए पंजीयन शुरू होने का इंतजार है। गाइडलाइन के अनुसार समर्थन मूल्य पर होने वाली पंजीयन करवाते समय गिरदावरी तथा किसान का भामाशाह या जनआधार कार्ड ,आधार कार्ड , एवं बैंक पासबुक की प्रतिलिपि के जरिए ऑनलाइन पंजीयन किया जा सकेगा। इसके बाद टोकन नम्बर जारी होगा। उपज बेचते समय खरीद केन्द्र पर किसान को ये दस्तावेज जमा कराने होंगे। आवेदन के दौरान किसान खुद का नाम, बैंक खाता क्रमांक, आइएफसी कोड लिखेगा।

15 खरीद केन्द्र बनेंगे

सीकर जिले में क्रय विक्रय सहकारी समितियों के जरिए राजफैड समर्थन मूल्य पर खरीद करेगी। समर्थन मूल्य पर मूंग 7755 रुपए और मूंगफली के लिए 5850 रुपए क्विंटल के हिसाब से खरीदा जाएगा। खरीद राजफैड के जरिए होगी। इसके लिए जिले में दांतारामगढ, पलसाना, सीकर, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, रामगढ़ सेठान, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर सहित जिले में खरीद के लिए 15 केन्द्र बनाए जाएंगे। खरीद के लिए केन्द्र से परिवहन, बारदाना और रखरखाव के लिए जरूरी अन्य सामग्री की खरीद प्रक्रिया चल रही है। निर्देश मिलने के साथ ही खरीद केन्द्र शुरू कर दिए जाएंगे।

इनका कहना है

समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए हाल में वीसी में मूंग के अनुमानित उत्पादन और बुवाई क्षेत्र और खरीद शुरू करने के लिए तिथि तय करने संबंधी अन्य जानकारी मांगी गई है। अक्टूबर मध्य में जिले में मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू होने के आसार है। निर्देश मिलते ही खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

महेन्द्र पाल सिंह, मुख्य कार्यकारी सीकर क्रय विक्रय समिति सीकर

बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग