
सीकर. गोलियों से भूनकर हत्या के बाद गैंगस्टर राजू ठेहट व ताराचंद कड़वासरा का पोस्टमार्टम तीसरे दिन सोमवार को हुआ। सैंकड़ों लोगों की भीड़ के बीच दोनों के शव मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे गए। इस दौरान तीन चिकित्सकों की टीम ने राजू ठेहट के शव से 25 से ज्यादा गोलियां निकाली। जबकि ताराचंद को दो गोली लगने की पुष्टि हुई। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव पैतृक गांव ले जाए गए।
ठेहट का शव पुलिस सुरक्षा के बीच ठेहट गांव ले जाया गया। जहां घर में अंतिम दर्शन के बाद उसका 55 घंटे बाद अंतिम संस्कार किया गया। इधर, हत्याकांड के आरोपी मनीष उर्फ बच्चिया तथा विक्रम गुर्जर को भारी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों को सात दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया गया। गोली लगने से घायल जतिन व सतीश को उपचार के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।
चेहरे, कंधे व छाती में लगी गोली
सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम में राजू ठेहट के गोलियां कमर से ऊपर के हिस्से में ही लगना सामने आया है। उसके सीने, कंधे व चेहरे पर गोलियां पाई गई है।
घर के बाहर दागी थी गोलियां
गौरतलब है कि पिपराली रोड पर घर के बाहर खड़े गैंगस्टर राजू ठेहट को शनिवार को चार शूटर्स ने गोलियों से भून दिया था। भागते समय उन्होंने बेटी से हॉस्टल में मिलने आए नागौर निवासी ताराचंद कड़वासरा की भी गाड़ी लूट के इरादे से हत्या कर दी थी। घटना में पुलिस ने रातभर पीछा कर नीमकाथाना निवासी मनीष व खंडेला निवासी विक्रम गुर्जर को डाबला तथा हरियाणा निवासी सतीश, जतिन व एक नाबालिग को झुंझुनूं के पौंख गांव की पहाडिय़ों से पकड़ा था। पौंख में आरोपियों के फायरिंग करने पर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सतीश व जतिन के घायल होने पर उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Published on:
05 Dec 2022 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
