6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#LIVE : मां-बेटी को ट्रक ने कुचला, NH 65 पर यह खौफनाक मंजर देखने वालों की कांप उठी रूह

मां-बेटी की मौत की यह दर्दनाक घटना राजस्थान के सीकर जिले के रामगढ़ शेखावाटी पुलिस थाना इलाके के गांव रुकनसर की है।

2 min read
Google source verification
Sikar Accident

Mother Daughter killed in Road Accident on NH65 in Sikar Rajasthan

सीकर. सुबह करीब 10 बजे का वक्त...। जगह रुकनसर गांव का बस स्टैण्ड...। मां-बेटी सडक़ किनारे बैठी हैं...। बस का इंतजार कर रही हैं...। बस में सवार होकर फतेहपुर जाना है...। इस बीच ट्रक आया...। तेज रफ्तार की वजह से बेकाबू है...। मां-बेटी कुछ समझ पाती...। इससे पहले ही उसने दोनों को कुचल दिया...। उनकी मौत हो गई। इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा...और देखते ही देखते सडक़ पर जाम लग गया।

READ : 2 बहनें एक साथ बनीं थानेदार, परिवार ने 6 दिन पहले यूं मनाई दिवाली, 100 वर्षीय दादा भी खुशी से झूम उठा

यह है पूरा मामला

-यह दर्दनाक घटना राजस्थान के सीकर जिले के रामगढ़ शेखावाटी पुलिस थाना इलाके के गांव रुकनसर की है।
-यहां शनिवार सुबह एक ट्रक के कुचले जाने से मां-बेटी की मौत हो गई। मृतका चन्द्रकांता व उसकी बेटी सुमन बस स्टैण्ड पर सडक़ किनारे बैठकर बस का इंतजार कर रही थी। इन्हें फतेहपुर जाना था।
-इसी दौरान हादसे का शिकार हो गई। दोनों की मौत के बाद मौके पर गांव के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
-उन्होंने पीडि़त परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर सडक़ पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। समाचार लिखे जाने तक मां-बेटी के शव मौके पर ही पड़े थे।


वाहनों में फंसे लोग

गांव रुकनसर एनएच 65 पर स्थित है। राष्ट्रीय राजमार्ग 65 जोधपुर से अंबाला को जोड़ता है, जो शेखावाटी में फतेहपुर व चूरू से होकर गुजरता है। शनिवार सुबह रुकनसर में हुए हादसे के बाद एनएच 65 जाम हो गया। दोनों तरफ वाहनों की करीब चार किलोमीटर तक लाइनें लग गई और सैकड़ों लोग वाहनों में फंस गए।

एक घंट तक नहीं पहुंचा प्रशासन

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, मगर प्रशासन की तरफ से कोई नहीं पहुंचा। घटना के करीब एक घंटे बाद तक भी एसडीएम या अन्य किसी प्रशासनिक अधिकारी के मौके पर नहीं पहुंचने के कारण लोगों का गुस्सा और बढ़ गया।