
राजस्थान के सीकर जिले में शनिवार सुबह मध्यप्रदेश की एक महिला का मर्डर कर दिया गया।

वारदात को महिला रेखा उर्फ पपीता के पति शंकर नायक ने सुबह साढ़े आठ बजे अंजाम दिया है।

रेखा और शंकर में सुबह किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। दोनों झगड़ा करने लग गए।

झगड़ के दौरान रेखा ने शंकर के थप्पड़ की मार दी, जिससे नाराज होकर शंकर फावड़े से वार कर दिया।

फावड़े का वार रेखा के गले पर ठोठी के पास लगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

शंकर व रेखा की शादी तीन साल पहले हुई थी। उनके छह माह की एक बेटी भी है।

ये दम्पती मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के पिपराई थाना इलाके के गांव सैमरी का रहने वाला है।

सीकर जिले के लोसल थाना इलाके के गांव शाहपुरा में मजदूरी करता है।