
Mukundgarh patwari
सीकर. राजस्थान के झुंझुनूं जिले के मुकुंदगढ़ में सीकर एसीबी की टीम ने एक पटवारी को 500 रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। यहां घोड़ीवाला खुर्द की पटवारी अनिता ने कृषि भूमि की जमाबंदी में सीकर राजस्व अपील अधिकारी के स्थगन आदेश का नोट लगाने की एवज में 700 रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसमें से जाटवाली निवासी परिवादी नरेन्द्र सैनी ने एसीबी को इसकी शिकायत कर दी।
इस पर एसीबी टीम के सत्यापन के दौरान 24 अगस्त को पटवारी अनीता ने परिवादी से 200 रुपए की रिश्वत ले ली। बाकी बचे 500 रुपए की रिश्वत परिवादी ने आज पटवारी को दी। जिसे लेते हुए एसआई महेन्द्र मीणा की अगुआई वाली टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया।
एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर मौके से साक्ष्य जुटा रही है। जिसके बाद कल अनिता को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक पटवारी अनीता ने भूमि नामांतरण के लिए परिवादी से पहले 1500 रुपए मांगे थे। इसके बाद सौदा 700 रुपए में फाइनल हुआ था।
इधर, विद्युत निगम का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार
अजमेर विद्युत वितरण निगम के सीकर का बाबू रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। सीकर के नेछवा में एसीबी की टीम ने सोमवार को बिजली निगम के एलडीसी को दो हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लक्ष्मणगढ़ के बादूसर निवासी आरोपी लिपिक श्रीराम ने बिजली कनेक्शन कराने की एवज में जेवली निवासी महेश कुमार से रिश्वत की मांग की थी। जिसे देते समय ही एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक परिवादी महेश कुमार की नेछवा में सालासर रोड पर एक होटल है। जिसमें बिजली कनेक्शन के लिए वह पिछले पांच साल से बिजली निगम के चक्कर काट रहा था। उससे रिश्वत की मांग की जा रही थी। इसी पर उसने एसीबी को इसकी शिकायत कर दी। जिस पर एसीबीकी टीम ने डीवाईएसपी कमल प्रसाद की अगुआई में श्रीराम को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम आरोपी से पूछताछ कर कल उसे कोर्ट में पेश करेगी।
Published on:
27 Aug 2018 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
