
सीकर. जून 2017 में भढ़ाढर के पास हाइवे पर एक व्यक्ति की हत्या कर फरार हो जाने वाले आरोपित को सदर थाना पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ में आए आरोपित को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
सदर थाने के एसएचओ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि चला निवासी शंकरलाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर सूरजाराम की हत्या कर दी थी। घटना के बाद पकड़े जाने के डर से वह फरार हो गया और घूमने के लिए वैष्णोदेवी चला गया था। वहां काफी दिन रहने के बाद वह पंजाब, उत्तरप्रदेश और गुजरात फरारी काटता रहा।
मुखबिरी के जरिए सूचना मिली थी कि हत्या का आरोपित शंकरलाल नीमकाथाना क्षेत्र में घूम रहा है। इस पर थाने से विशेष टीम का गठन कर आरोपित को पकडऩे का जाल बिछाया गया। सिविल ड्रेस में थाने के जवानों ने इस पर घेरा डालना शुरू किया तो भनक लगने पर पहले तो इसने भागने का प्रयास किया लेकिन, बाद में टीम ने मिलकर इसे दबोच लिया।
टीम में एएसआई महेश सहित ओमप्रकाश, नत्थू सिंह, महेश आदि ने तत्परता दिखाई और 11 महीनों से हत्या के मामले में फरार चल रहे शंकरलाल को दबोच कर थाने ले आई।
महिला की अटैची से ज्वेलरी पार
फतेहपुर. बावड़ी गेट बस स्टैंड पर बस में से एक महिला के सूटकेस में से दो लड़कों ने चकमा देकर हजारों रुपये की ज्वैलरी पार कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाल उदय सिंह मौके पर पहुँचे व लड़को की तलाश शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार कुसुमदेसर निवासी विमल सैन व उसकी पत्नी शादी समारोह में शिरकत करके फतेहपुर से वापस कुसुमदेसर जाने के लिए बावड़ीगेट पर बस में बैठे। पत्नी को बस में बैठाकर विमल कुछ सामान लेन के लिए नीचे गया। इसी दौरान दो लड़के बस में चढ़े व सूटकेस को आगे रखने की बात कही। सूटकेस लेकर दोनों लड़के बैठ गए व कुछ देर बार नीचे उतर कर जाने लगे।
इस पर महिला को कुछ सामान ले जाने का शक हुआ। इस पर महिला ने सुटकेस देखा तो ज्वेलरी गयाब मिली। इस पर महिला ने पति को जानकारी व पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोतवाल उदय सिंह मोके पर पंहुचे व लड़को की तलाश शुरू की। बस स्टैंड पर खड़ी अन्य बसों को चैक किया व नाकाबंदी करवाई। दिनभर संदिग्धों की तलाश में छापेमारी की, लेकिन लड़कों का कोई सुराग नहीं लगा।
Published on:
26 Apr 2018 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
