24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहन की शादी के लिए 20 हजार की सुपारी लेकर हत्या की वारदात को देते अंजाम … उससे पहले हुआ ये

पुलिस को संभावना है कि मामले में इलाके के कुछ बड़े लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं।

2 min read
Google source verification
arrested criminal


फतेहपुर. नौ अवैध हथियारों का मामला सीकर पुलिस सुलझा भी नहीं पाई है कि मंगलवार को एक बार फिर फतेहपुर क्षेत्र में तीन युवक अवैध हथियारों के साथ पकड़ में आए हैं। जो कि, हथियारों के साथ केवल 20 हजार रुपए की सुपारी लेकर यहां के एक युवक को जान से मारने के लिए आए थे। तीन बदमाशों को फतेहपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास बिना नंबरों की कैंपर गाड़ी में एक लोडेट पिस्टल, देशी कट्टा व कारतूस के साथ लोहे के पाइप बरामद किए हैं।

हत्या के पीछे सट्टा, हवाला व सूद कारोबार की रंजिश बताई जा रही है। तीनों युवकों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। शुरुआती जानकारी में इन्होंने बताया है कि सीकर निवासी राजू व चूरू के अनिल जाट ने इनको एक युवक को मारने के लिए सुपारी दी थी। हालांकि मारने वाले युवक का नाम इन्हें नहीं बताया गया था। केवल गाड़ी नंबर बताए गए थे। पुलिस का कहना है कि मामले में साजिश रचने वालों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस को संभावना है कि मामले में इलाके के कुछ बड़े लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं।

शहर कोतवाल उदय सिंह ने बताया कि सोमवार शाम एनएच 65 पर बारी रोड के पास पुलिस की नाकाबंदी चल रही थी। इसी दौरान एक बिना नंबरी कैंपर को रुकवाने का इशारा किया तो चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। पुलिस ने पीछा कर गाड़ी को पकड़ा। गाड़ी में तीन युवक जसरासर थाना रतननगर चूरू निवासी अभिषेक सिंह, इमरान व आबिद शाह पुत्र बुलेश शाह सवार थे। जिनके पास एक पिस्टल, एक देशी कट्टा और कारतूस आदि बरामद किए गए हैं। इनका कहना है कि उन्हें एक सीकर नंबरों की स्कार्पियो गाड़ी रखने वाले युवक को मारने के लिए सुपारी दी गई थी। जो कि, खुड़ी निवासी एक युवक की बताई जा रही है।


चर्चा यह भी है कि युवक एक पार्टी विशेष में यूथ संगठन का चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहा है। यह तीनों उसी को मारने आए थे। बदले इसके लिए इनको केवल पहले 20 हजार रुपए मिले थे और बाकी के पैसे काम होने के बाद मिलना बता रहे हैं। पुलिस तीनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। सुपारी देने वालों में सीकर के राजू और चूरू के अनिल का नाम सामने आ रहा है। लेकिन, वारदात को अंजाम देते इससे पहले ही पुलिस ने तीनों को दबोच लिया।


और है मास्टरमाइंड

पुलिस सूत्रों की मानेे तो खूड़ी के युवक को मारने की साजिश के पीछे हवाला, सूदखोरी और सट्टा कारोबार है। इसी को लेकर युवक के साथ कुछ लोगों की रंजिश चल रही है। राजू व अनिल ने भी किसी के कहने पर ही इन युवकों को सुपारी देकर हत्या करने के लिए तैयार किया जाना बताया जा रहा है। क्योंकि राजू व अनिल की सीधे तौर पर विनोद फगेडिय़ा से कोई दुश्मनी नहीं है। ऐसे में अब पुलिस उस शख्स पर शिकंजा कसेगी जिसने राजू व अनिल को सुपारी देने के लिए तैयार किया था।

दुष्कर्म व चोरी का आरोपित है अभिषेक
पुलिस का कहना है कि अभिषेक व उसके साथियों को फिलहाल भले ही 20 हजार रुपए सुपारी के तौर पर दिए गए हैं। लेकिन एक महीने बाद अभिषेक की बहन की शादी है। उस वक्त उसको मोटा पैसा मिलना था। वह बहन की शादी में पैसा लेने के लिए ही इस हत्या की वारदात के लिए तैयार हो गया था। अभिषेक के खिलाफ पहले भी बलात्कार व चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।