20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: राजस्थान में यहां रेल वैगन से रिस रहे तेल नेफ्था को देखकर रेल विभाग कर्मचारियों के फूले हाथ-पांव

बड़ौदा से बठिंडा की ओर नेफ्था तेल से भरी जा रही 50 डिब्बों की रेलगाड़ी के एक वेगन से तेल रिसता देख रेल कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Sep 29, 2023

VIDEO: राजस्थान में यहां रेल वैगन से रिस रहे तेल नेफ्था को देखकर रेल विभाग कर्मचारियों के फूले हाथ-पांव

VIDEO: राजस्थान में यहां रेल वैगन से रिस रहे तेल नेफ्था को देखकर रेल विभाग कर्मचारियों के फूले हाथ-पांव

सीकर/श्रीमाधोपुर. गुरुवार देर शाम बड़ौदा से बठिंडा की ओर नेफ्था तेल से भरी जा रही 50 डिब्बों की रेलगाड़ी के एक वेगन से तेल रिसता देख रेल कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए। रेल को श्रीमाधोपुर रेलवे स्टेशन पर दो नंबर प्लेटफार्म पर खड़ा करवा दिया गया। रेल रींगस से निकली तो टैंक से तेल गिरते देख व तेल की गंध आने से रींगस रेलवे विभाग के कार्मिकों ने श्रीमाधोपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोकने के बात कही व उच्च अधिकारियों को सूचना दी। ट्रेन से तेल रिसने की सूचना पर आरपीएफ एसआइ अशोक कुमार, कांस्टेबल बाबूलाल श्रीमाधोपुर पहुंचे व श्रीमाधोपुर थाने से थाना अधिकारी राजवीर सिंह पुलिस जाप्ते के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे और उच्च अधिकारियों से बात की। रेल कर्मचारियों को बुलाकर रिसते तेल को रोकने का प्रयास किया।

स्टेशन अधीक्षक सूरजमल सैनी, स्टेशन मास्टर राजकुमार की सूझबूझ से नवीन नांगलिया की दुकान से बोल्ट लाकर रिसते तेल को बंद किया गया। इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। 50 डिब्बों की ट्रेन में एक 70000 लीटर क्षमता वाले बीटीपीएन टैंक से तेल रिस रहा था। उसमें नेफ्था फ्यूल बताया जा रहा था। अगर तेल आग पकड़ लेती तो आसपास के क्षेत्र सहित अधिकतर श्रीमाधोपुर का भाग इसकी चपेट में आकर नष्ट हो सकता था।

सूचना पर नगर पालिका श्रीमाधोपुर की फायर ब्रिगेड भी मौके पर तैनात रही। 3 घंटे बाद रेल को रवाना किया गया। इस बीच पूरे रेल स्टेशन की लाइट बंद करवा दी गई। मदर से रेवाड़ी की ओर जाने वाली रेल भी 1 घंटे 25 मिनट देरी से आ सकी।