
नीमकाथाना. चारों तरफ कंटीली झाडिय़ा..पैर टेकने को जगह नहीं...अंदर जाने में कतराते थे लोग...वह जगह आज इतनी चमन हो गई कि सुबह प्रतिदिन लोगों का हुजूम लगता है। मामला है पाटन रोड स्थित छावनी श्मशान घाट का। दो लोगों ने करीब 9 माह पहले घाट के सौन्दर्यकरण का बीड़ा उठाया धीरे-धीरे दो से चार हुए चार से आठ अब हर कोई घाट के विकास में हाथ बटाने लग गया।
VIDEO : कभी 5 साल तक इसलिए शादी नहीं करना चाहती थीं सीकर जिला प्रमुख अपर्णा रोलन, आज लेंगीं सात फेरे
नौ माह पहले श्मशान घाट में हालत ये थे कि अकेला व्यक्ति भी अंदर जाने में कतराता था। अब दिन में बच्चें अकेले अंदर खेलते रहते है। लोगों ने अपने सहयोग से विश्राम स्थल पर टाईल्स जड़वा दी इसके अलावा लोगों को नहाने के लिए नल लगावा दिए। चारों तरफ फुलवारी कर दी। अभियान में हर दिन सुरेश चौधरी,मनोज शर्मा,लीलाधर शर्मा,जीएल सोमावत,घासीलाल सैनी,गोपी सैनी,हरी सैनी,गोपाल शर्मा,रामसिंह सैनी सहित अनेक सदस्यों का विशेष योगदान रहता है।
सदस्यों में इतनी लगन हो गई कि चाहे बरसात हो या तूफान सुबह-सुबह एक घंटे श्मशान घाट के सौन्दर्यकरण में हाथ बटाने पहुंचते है। सब कुछ सही रहा तो भविष्य में श्मशान घाट में इतना सौन्दर्यकरण हो जाएगा कि घाट किसी अच्छे धर्म स्थल से कम नहीं दिखेगा।
20 वर्ष से आया पानी
श्मशान घाट में लग रही ट्यूबवैल की 20 वर्षों से खराब पड़ी थी। सदस्यों ने पानी की समस्या दूर करने के लिए ट्यूबवैल में नई मोटर डलवा कर सही करवा दिया। इससे अब घाट में पानी की समस्या नहीं रहती है। पहले लोगों को टैंकर मंगवाने पड़ते थे। अंतिम संस्कार में आने वाले लोगों को नहाने में परेशानी नहीं होती है। इसके अलावा अंतिम संस्कार में आने वाले लोगों के लिए चारों तरफ कुर्सियों की भी व्यवस्था की गई है।
Published on:
12 Dec 2017 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
