
VIDEO: नीमकाथाना जिले की प्रथम कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने संभाला कार्यभार,
नीमकाथाना. नवसृजित नीमकाथाना जिला की पहली कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने बुधवार को एडीएम कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए नवसृजित नीमकाथाना जिला की बधाई दी और कहा कि चुनौतियां बहुत हैं जिले को जल्द पूर्ण अस्तित्व में लेकर आना है और फुली ऑपरेशनल करना है।
राज्य सरकार की जो महत्वपूर्ण योजनाएं है उनको अंतिम छोर तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि अपेक्षाएं बहुत हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है और पूर्ण भरोसा है कि सभी के सहयोग के साथ जिले को सर्वश्रेठ जिला बनाने में कामयाबी हासिल करेंगे। आमजन की परिवेदनाओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल महला, उपखंड अधिकारी राजवीर यादव, सीबीइओ राधेश्याम योगी, नायब तहसीलदार राजेंद्र वर्मा ने कलक्टर श्रुति का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
इसके बाद कलक्टर राजकीय कपिल जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचीं जहां उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर पीएमओ डॉ सुमित गर्ग को निर्देश दिए। साथ ही मशीनों पर ऑपरेटर लगाने व एमआरएस की मीटिंग करवाने को कहा। उन्होंने भर्ती मरीजों से हाल जाने। आपातकालीन वार्ड में भी व्यवस्थाओं को देखा। इसके बाद वह सावित्री बाई फुले हॉस्टल पहुंचीं जहां संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल महला, राजवीर यादव साथ थे।
खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
नेहरू पार्क में चल रही राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं के बीच कलक्टर ने पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय किया तथा उनका हौसला बढ़ाया। वहीं पंचायत समिति में गुरुवार से शुरू होने वाले मोबाइल लाभार्थी वितरण समारोह की भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
नोडल अधिकारियों की लेगी मीटिंग
जिले को लेकर विभागों में सरकार ने नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। उनकी कलक्टर जल्द ही मीटिंग लेगी। इसके बाद आगे की रूपरेखा तैयारी की जाएगी। राजकीय संस्कृत कॉलेज में बनाए गए कलक्ट्रेट कार्यालय का कार्य पूर्ण नहीं हो जाता तब तक कलक्टर अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय में ही बैठेगी।
Published on:
10 Aug 2023 06:24 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
