
Video: ताले में रहा नीमकाथाना का बाजार
नीमकाथाना. शहर में व्यापारियों के साथ लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं व तीन दिन पहले रात को दुकान बंद कर घर जा रहे व्यापारी के साथ मारपीट कर थैला छीनकर ले जाने के विरोध में सोमवार को व्यापार महासंघ के नेतृत्व में बाजार पूर्णतया बंद रहा। हालांकि बंद में सब्जी मंडी व मेडिकल दुकानें शामिल नहीं थी। बंद के दौरान रामलीला मैदान में व्यापारियों ने विरोध शुरू कर दिया। वहीं व्यापार महासंघ अध्यक्ष रामगोपाल मेगोतियां के नेतृत्व में एक व्यापारियों का दल कोतवाली थाना पहुंचा, जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,सीओ गिरधारीलाल से मिलकर घटना से अवगत करवाया। साथ ही आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। सीओ ने व्यापारियों को समझाइश की, लेकिन वार्ता विफल रहने से व्यापारी फिर बाजार में पहुंचे और धरना शुरू कर दिया।
सूचना पर धरना स्थल पहुंचे विधायक सुरेश मोदी ने व्यापारियों की मांग सुनी तथा तुरंत पुलिस अधीक्षक करन शर्मा से मोबाइल पर बात की। उन्होंने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इसके व्यापारियों ने धरना समाप्त किया। धरने में सैकड़ों व्यापारी शामिल थे।
एसपी के दिए गए सात दिन के आश्वासन पर मंगलवार से बाजार खुल जाएंगे। व्यापार महासंघ अध्यक्ष रामगोपाल मेगोतियां के नेतृत्व में व्यापारियों ने निर्णय लिया कि अगर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया तो व्यापार महासंघ फिर से आंदोलन की राह पकड़ेगी।
डाकघर के पास स्थित व्यापारी सुरेश कुमार प्रतिदिन की तरह शनिवार रात को दुकान बंद करके बाइक से घर जा रहे थे। इसी दौरान आरओबी के पास डा. आरपी यादव के मकान के पीछे सड़क पर पहुंचे तो वहां पांच बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने पीड़ित व्यापारी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
28 Mar 2023 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
