25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET UG 2023: भाषा के हिसाब से पेपर का कलर कोड, उर्दू का पेपर हरा, जानिए क्या पहनें और क्या नहीं

Neet Dress Code 2023 For Gents And Ladies : एनटीए की ओर से नीट परीक्षा देशभर में सात मई को होगी। इसमें देशभर में लगभग 22 लाख विद्यार्थियों के शामिल होने की संभावना है। एनटीए ने इस साल पेपर के रंग भाषा के अनुसार अलग-अलग किए हैं।

2 min read
Google source verification
Neet Dress Code 2023 For Male And Female

Neet Dress Code 2023 For Male And Female

Neet Dress Code 2023 For Gents And Ladies : एनटीए की ओर से नीट परीक्षा देशभर में सात मई को होगी। इसमें देशभर में लगभग 22 लाख विद्यार्थियों के शामिल होने की संभावना है। एनटीए ने इस साल पेपर के रंग भाषा के अनुसार अलग-अलग किए हैं। इंग्लिश और हिन्दी माध्यम के अभ्यर्थियों को सफेद पेपर मिलेंगे। रीजनल भाषाओं का पेपर पीला होगा। उर्दू का पेपर हरा रहेगा।

एनटीए सिटी कॉर्डिनेटर डॉ. बलवन्तसिंह चिराना ने बताया कि नीट परीक्षा को रविवार को ऑफलाईन पेपर मोड में देश भर के 499 से ज्यादा शहरों के निर्धारित केन्द्रों पर होगी। उन्होंने बताया कि जिले में बनाए गए 39 केन्द्रों पर 21413 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केन्द्रों पर सरकारी कॉलेज के व्याख्याताओं को पर्यवेक्षक के रूप में लगाया गया है।

ये है परीक्षा का समय

परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से 5 बजकर 20 मिनट तक का रहेगा। परीक्षा शुरू होने से दो घण्टे पहले परीक्षा केन्द्र अभ्यर्थियों के प्रवेश के लिए खोला जाएगा। दोपहर डेढ़ बजे बाद अभ्यर्थी को किसी भी सूरत में परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। अभ्यर्थी को डाउनलोड किए गए प्रोफार्मा पर सफेद पृष्ठभूमि की रंगीन पोस्टकार्ड फोटो चिपकाकर लानी होगी। एक फोटो साथ लानी है।

आईडी कार्ड जरूरी

परीक्षा में शामिल हो रहे सभी अभ्यर्थियों को ऑरिजनल फोटो आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि में कोई भी एक परीक्षा केन्द्र पर साथ लेकर आनी होगी।

ये है Male Dress Code

हाफ स्लीव शर्ट की इजाजत है
टीशर्ट पहनने की इजाजत है
पूरी बाजू की शर्ट नहीं पहननी है
सांस्कृतिक पोशाक वाले दोपहर साढ़े बारह बजे तक पहुंचे
आभूषण, धातु की वस्तुएं, कलाई घड़ी, कंगन एवं अन्य कोई संचार अथवा इलेक्ट्रोनिक उपकरण नहीं
शर्ट में डिजायनर बटन नहीं
कुर्ता पैजामा पहनने की इजाजत नहीं
चप्पल या फिर पतली स्ट्रिप वाली सैंडल
जूता पहनने की इजाजत नहीं है

ये है Female Dress Code

बड़े ब्रोच और बटन नहीं पहनें
कढ़ाई वाले कपड़े नहीं पहनें
पूरी बाजू के कपड़े नहीं पहनें
जींस, प्लाजो और लैगिंग नहीं पहनें
हिल जूती और मोटी तलवों की जूती न पहनें
किसी प्रकार का आभूषण कतई भी नहीं पहनें